PM Suryaghar: फ्री सौर उर्जा लगवाना हो गया और भी सस्ता, अब सरकार नही लेगी आवेदन शुल्क और अमानता राशी

By
On:
Follow Us

PM Suryaghar Yojana: राजस्थान में सौर ऊर्जा को अपनाने की प्रक्रिया अब और सरल हो गई है। राज्य सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए कई अहम बदलाव किए हैं जिससे सोलर पैनल लगाने की लागत और झंझट दोनों ही कम हो गए हैं।

अब आवेदन शुल्क, अमानत राशि और मीटर चार्ज पूरी तरह समाप्त कर दिए गए हैं जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।

5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य

राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) ने इस योजना के तहत 5 लाख घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि अभी तक राज्यभर में 25,825 घरों में ही सोलर कनेक्शन जोड़े जा सके हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली उत्पादन को आत्मनिर्भर बनाना और उपभोक्ताओं के बिजली बिल को कम करना है।

श्रीगंगानगर प्रदेश में पांचवें स्थान पर

राजस्थान में सौर ऊर्जा अपनाने की रफ्तार तेज हो रही है और श्रीगंगानगर इस मामले में प्रदेश के शीर्ष जिलों में शामिल हो गया है।

अब तक 1614 घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं जिससे यह जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और सीकर इस सूची में पहले चार स्थानों पर हैं।

अब उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं

पहले इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को तीन तरह की अतिरिक्त राशि (आवेदन शुल्क, सिक्योरिटी चार्ज और मीटर चार्ज) का भुगतान करना पड़ता था जो बाद में बिजली बिल के रूप में जोड़ी जाती थी। लेकिन नए आदेशों के बाद यह सभी शुल्क पूरी तरह हटा दिए गए हैं। इससे अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

See also  Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के लिए सिर्फ ₹250 में शुरू करें निवेस, मैच्योरिटी पर 1.5 लाख रूपये मिलेंगे

78,000 रुपये तक की सब्सिडी और मुफ्त बिजली का लाभ

सरकार 3 किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर पैनल पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। एक बार जब उपभोक्ता सोलर पैनल लगाने की लागत 3 से 4 वर्षों में रिकवर कर लेंगे तो इसके बाद उन्हें पूरी तरह से मुफ्त बिजली मिलेगी। यह योजना ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ-साथ बिजली की लागत को कम करने में भी मदद करेगी।

राजस्थान में सोलर कनेक्शन के टॉप 10 जिले

राजस्थान में जिन जिलों ने सोलर कनेक्शन के मामले में सबसे अधिक प्रगति की है उनकी सूची नीचे दी गई है:

रैंकजिलालक्ष्य (संख्या में)अब तक जुड़े कनेक्शन
1जयपुर355505782
2जोधपुर118101955
3उदयपुर250261757
4सीकर188531689
5श्रीगंगानगर117621614
6हनुमानगढ़162471270
7चित्तौड़गढ़9140907
8भीलवाड़ा16479892
9झुंझुनूं15274838
10जयपुर (साउथ)13257704

सौर ऊर्जा से बिजली की लागत में होगी कमी

राजस्थान में सौर ऊर्जा को लेकर लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। कई उपभोक्ता अब इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए आगे आ रहे हैं क्योंकि यह बिजली की लागत को काफी हद तक कम कर सकता है।

सरकार ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सोलर वेंडर्स के साथ मिलकर शिविर आयोजित करने शुरू कर दिए हैं ताकि लोग योजना की प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें। बैंक भी सोलर प्लांट लगाने के लिए विशेष ऋण (लोन) उपलब्ध करा रहे हैं जिससे इच्छुक उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता मिल सके।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment