JDA Housing Scheme: जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए “जेडीए हाउसिंग स्कीम” एक बार फिर उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए अपनी तीन प्रमुख योजनाओं गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 16 जून 2025 कर दिया है। यानी अब भी आपके पास सस्ते और भरोसेमंद प्लॉट के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
आवेदन की रफ्तार तेज, संख्या चौंकाने वाली
JDA Housing Scheme के तहत कुल 765 प्लॉट ही उपलब्ध हैं लेकिन अब तक कुल 66,589 आवेदन जमा हो चुके हैं। यह संख्या यह दिखाती है कि जयपुर में JDA की योजनाओं को लोगों द्वारा कितनी प्राथमिकता दी जा रही है। सस्ते और सरकारी गारंटी वाले प्लॉट पाने के लिए इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।
लॉटरी से होगा आवंटन, तारीख तय
इन योजनाओं के तहत प्लॉटों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए लॉटरी प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। आवंटन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और चयनित आवेदकों को उनके खाते में सूचना भेज दी जाएगी।
किस योजना में कितने आवेदन और प्लॉट
- गंगा विहार योजना में 233 प्लॉट के लिए 19,616 आवेदन आ चुके हैं।
- यमुना विहार योजना में 232 प्लॉट के लिए 15,424 आवेदन हुए हैं।
- सरस्वती विहार योजना में 300 प्लॉट के लिए अब तक 31,549 आवेदन जमा हो चुके हैं।
अब भी है मौका 16 जून तक करें आवेदन
इतनी भारी संख्या में आवेदन के बावजूद, JDA ने यह सुनिश्चित किया है कि और अधिक इच्छुक नागरिक भी इसमें भाग ले सकें।
यही वजह है कि 16 जून 2025 तक आवेदन की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो JDA Housing Scheme के इस सुनहरे अवसर को हाथ से जाने न दें।