Ayushman Vay Vandana Scheme: भारत सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए Ayushman Vay Vandana Scheme शुरू की है। 29 अक्टूबर 2024 को लॉन्च हुई इस योजना के तहत कोई भी 70+ नागरिक अब ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज बिल्कुल मुफ्त पा सकता है। इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें न कोई प्रीमियम देना है, न ही कोई लंबा-चौड़ा फॉर्म भरना होता है।
अब तक देशभर में 25 लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इनमें से 22,000 से अधिक लोगों को ₹40 करोड़ से ज्यादा का मुफ्त इलाज भी मिल चुका है, जो इस योजना की सफलता को दर्शाता है।
70+ उम्र वाले नागरिकों के लिए वरदान है यह कार्ड
Ayushman Vay Vandana Scheme के तहत मिलने वाला आयुष्मान वय वंदना कार्ड विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बनाया गया है। इसकी खास बात यह है कि इस कार्ड को लेने के लिए व्यक्ति को अपनी आय, जाति या सामाजिक स्थिति की जानकारी देने की जरूरत नहीं है। सिर्फ उम्र का आधार ही पर्याप्त है।
इस कार्ड की मान्यता देशभर के 30,000 से ज्यादा अस्पतालों में है, जिनमें से 13,000 से ज्यादा निजी अस्पताल भी शामिल हैं। कुल 1,961 बीमारियों और चिकित्सा प्रक्रियाओं का इलाज इस कार्ड के जरिए मुफ्त में संभव है। दिल की सर्जरी, घुटनों और कूल्हे की तकलीफ, मोतियाबिंद जैसे मामलों में यह योजना बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।
क्या हैं इस योजना के लाभ?
Ayushman Vay Vandana Scheme में हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। कैंसर, डायलिसिस, हृदय रोग, ICU उपचार और ऑर्थोपेडिक सर्जरी जैसे गंभीर रोग भी इसमें कवर होते हैं।
इलाज पहले दिन से शुरू हो सकता है, यानी कोई वेटिंग पीरियड नहीं है। यह सुविधा सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में मिलती है। जाति, धर्म, इनकम की कोई सीमा नहीं है – केवल आयु 70+ होना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान
इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट या आयुष्मान भारत ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करने के बाद ‘वरिष्ठ नागरिक 70+ नामांकन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधार नंबर दर्ज करें, OTP या बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC करें और अपनी जरूरी जानकारी भरें।
केवल 15-20 मिनट में डिजिटल कार्ड पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप से भी बन सकता है कार्ड
Ayushman Bharat ऐप के जरिए भी Ayushman Vay Vandana Scheme में कार्ड बनवाया जा सकता है। लॉगिन करने के बाद राज्य और आधार जानकारी भरें।
यदि नाम सिस्टम में नहीं है, तो e-KYC प्रोसेस पूरी करनी होगी।
इसके बाद मोबाइल OTP और अन्य विवरण जैसे जाति, पिन कोड आदि भरकर फॉर्म सबमिट करें।
एक बार e-KYC अप्रूव हो जाने के बाद डिजिटल कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
नजदीकी अस्पताल की जानकारी ऐसे पाएं
इस योजना में शामिल अस्पतालों की सूची https://hospitals.pmjay.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां राज्य, जिला या पिन कोड के आधार पर यह देखा जा सकता है कि कौन-कौन से अस्पताल पैनल में शामिल हैं।
निष्कर्ष
Ayushman Vay Vandana Scheme वास्तव में 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। न प्रीमियम, न डॉक्युमेंटेशन की झंझट – सिर्फ उम्र के आधार पर स्वास्थ्य की सुरक्षा। यदि आप या आपके परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक मजबूत कदम दें।