Honda NX200: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्टी लुक वाली नई एडवेंचर मोटरसाइकिल NX200 को लॉन्च किया है। यह बाइक उन लोगो के लिए बेस्ट है जो रोमांचक सफर और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए शानदार बाइक चाहते है।
इस बाइक का लुक काफी शानदार है और कंपनी ने काफी सारे कलर ऑप्शन के साथ Honda NX200 को लॉन्च किया है।
इसमें ग्राहकों को एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे तीन कलर मिलेगे। Honda NX200 बाइक की ख़ास बात यह है की इसमें दमदार इंजन दिया गया है जो राइडर्स पावरफुल इंजन वाली बाइक चाहते है उन राइडर्स के लिए भी Honda NX200 बेस्ट मानी जा रही है।
इंजन पावर और गियरबॉक्स
NX200 में कंपनी ने पावरफुल इंजन ऑफर कर है। इसमें आपको OBD2B-अनुरूप 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन मिलेगा। जो 8500 rpm पर 12.5 kw पॉवर और 6000 rpm पर 15.7 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है।
डिजाइन और परफॉर्मेंस
अगर स्टाइलिंग की बात करें तो NX200 अपने बोल्ड और मजबूत फ्यूल टैंक, शानदार ग्राफिक्स और दमदार रोड प्रेजेंस के चलते बाकी बाइक्स से अलग नजर आती है।
इसके फ्रंट में ऑल-एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं जो रात में बेहतर रोशनी प्रदान करते हैं। वहीं स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स और एक्स-शेप एलईडी टेल लाइट इसे और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
इसका प्रभावशाली स्टांस और बेहतरीन एर्गोनॉमिक्स इसे शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोड ट्रेल्स तक एक शानदार राइडिंग अनुभव देने में सक्षम बनाते हैं।
NX200 फीचर्स
NX200 फीचर्स के मामले में सबसे धाकड़ साबित होगी। इसमें ग्राहकों को एक से बढ़कर के लेटेस्ट और शानदार फीचर्स मिलेगे।
बात की जाए कुछ टॉप फीचर्स की तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल नोटिफिकेशन और SMS अलर्ट, 4.2 इंच का फुल-डिजिटल TFT डिस्प्ले, USB C-टाइप चार्जिंग और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे शानदार फीचर्स होगे। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होगे जो आपको इस बाइक का मुरीद बना सकते है।
NX200 price
NX200 की प्राइस की बात की जाए तो भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 1,69,499 रूपये तक है।