Farmer ID Rajasthan: यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) और अन्य कृषि योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको फार्मर रजिस्ट्री आईडी (Farmer Registry ID) बनवाना होगा।
अगर आप फार्मर रजिस्ट्री आईडी (Farmer Registry ID) नही बनवाते है तो आपको मिल रही काफी सारी योजना का लाभ मिलना बंद हो सकता है।
अब राजस्थान सरकार आगामी दिनों में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री का काम शुरू करने वाली है। इस कार्य को पूरा करने ले लिए जिला वाइस कैंप आयोजित किये जाएगे। इसके अलावा भी काफी सारे ऑप्शन है जिसे अपना कर फार्मर रजिस्ट्री करवाई जा सकती है।
फार्मर रजिस्ट्री आईडी क्यों है जरूरी?
फार्मर रजिस्ट्री आईडी किसानों की एक डिजिटल पहचान मानी जाती है। किसान अपनी कृषि से जुडी जो योजना का लाभ ले रहे है उन योजना को निरंतर चालु रखने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है।
किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi), फसल बीमा (crop insurance) और अन्य कृषि योजना लाभ सरकार की ओर से दिया जाता है। इन योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आईडी (Farmer Registry ID) बनवाना जरूरी है।
फार्मर रजिस्ट्री आईडी कैसे बनाएं?
फार्मर रजिस्ट्री आईडी (Farmer Registry ID) बनवाने के लिए किसानों के पास काफी सारे ऑप्शन है। जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।
फार्मर रजिस्ट्री कैंप
राजस्थान सरकार द्वारा जिला वाइस फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगवाये जाएगे। फार्मर रजिस्ट्री कैंप पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाई जा सकती है।
फार्मर रजिस्ट्री ऐप
इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री ऐप लॉन्च किया गया है। इस एप को आपको अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते है। एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए आपको किसी की जरूरत नही पड़ेगी। आप आसानी से एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते है।
एग्रीस्टैक पोर्टल
किसान एग्रीस्टैक पोर्टल (AgriStack Portal) पर विजिट करके फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते है। राजस्थान राज्य के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल (AgriStack Portal) यहां क्लिक करें।
जन सेवा केंद्र (CSC)
किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते है। इसके लिए आपको थोडा कुछ शुल्क आदि देना होगा लेकिन आपका काम जन सेवा केंद्र से हो जायेगा।
फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (Aadhaar-linked Mobile Number)
- जमीन के कागजात (Land Records) जैसे खसरा, खतौनी की कॉपी
फार्मर रजिस्ट्री आईडी के फायदे
फार्मर रजिस्ट्री करवाने से किसान भाइयों को काफी सारे लाभ मिलते है। जैसे की सरकार की योजना का लाभ किसानों को मिलता रहेगा। इसके अलावा इससे किसानों की डिजिटल पहचान भी होगी।