SIP Mutual Fund investment: म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP Systematic Investment Plan (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) बेस्ट और आसान तरीका माना जाता है। SIP छोटे से लेकर बड़ा कोई भी व्यक्ति कर सकता है। वर्तमान में SIP खूब पॉपुलर हो रहा है। अधिकतर लोग अब स्टोक मार्केट की जगह SIP में निवेश करना पसंद कर रहे है।
SIP में 100 रूपये से लेकर आपके बजट के हिसाब से निवेश किया जा सकता है। कुछ फाइनेंस एक्सपर्ट का मानना है की SIP में 5000 से 10,000 के इन्वेस्टमेंट से अन्य के मुकाबले जल्दी करोडपति बना जा सकता है। आज हम आपको बताएगे की SIP में 5000 से 10,000 के निवेश से कितनो सालों में करोडपति बना जा सकता है।

10,000 मंथली SIP में कितने सालो में बनेगे 1 करोड
यदि कोई निवेशक हर महीने 10,000 रूपये SIP में निवेश कर रहा है और इस पर निवेशक को सालाना 12% का ब्याजदर मिलता है तो ऐसे में 20 साल के निवेश पर 1 करोड़ बन जाएगे।
लेकिन निवेशक हर साल SIP की रकम में 10% स्टेपअप करता है तो 16 वर्ष में 1.03 करोड़ बन जाएगे। जिसमे 16 वर्ष में 43,13,368 लाख रूपये आपकी जमा राशि होगी और उस पर 60,06,289 लाख रूपये ब्याज मिलेगा।
5000 मंथली SIP में कितने सालो में बनेगे 1 करोड
यदि आप मंथली 5000 रूपये की SIP पर भर रहे है तो 26 साल में इसके 1 करोड़ बनेगे। लेकिन हर साल SIP की रकम पर 10% स्टेपअप किया जाता है। तो 21 साल में करोडपति बना जा सकता है। निवेशक को 21 साल में 1,07,55,560 रूपये राशि और ब्याज सहित कुल रिटर्न मिलेगा।