SBI Mutual Fund: आज के समय में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन म्यूचुअल फंड लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। खासतौर पर SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए छोटे निवेश से बड़ा फंड बनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है।
सिर्फ 100-200 रुपये से निवेश शुरू करके चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा उठाया जा सकता है जिससे लंबे समय में करोड़ों की संपत्ति बनाई जा सकती है।
SBI हेल्थकेयर अपॉर्चुनिटी फंड बना निवेशकों की पहली पसंद
यह फंड 25 साल पुराना है और हर साल करीब 18% का औसत रिटर्न दे रहा है। यदि किसी ने लॉन्च के टाइम इसमें सिर्फ 2500 रुपये का निवेश किया होता तो आज तक 1.18 करोड़ रुपये बड़ा फंड इकट्ठा हो चूका होता। पिछले साल इस फंड ने 37% का शानदार रिटर्न दिया था जिससे यह निवेशकों के बीच चर्चा में आ गया।
लंपसम निवेश पर भी बड़ा फायदा
अगर 1999 में इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वह रकम 55 लाख रुपये बन चुकी होती। यानी SIP के अलावा लंपसम निवेश करने वाले भी इस फंड से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
Disclaimer: म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। म्यूचुअल फंड में लाभ और हानि में हमारे प्लेटफोर्म की जिम्मेदारी नही है।