RSSB Exam Schedule: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट भर्ती की फेज-2 परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट और दक्षता परीक्षा) का शेड्यूल जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब फेज-2 में हिस्सा ले सकेंगे।
आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर आधारित हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट और दक्षता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
जो उम्मीदवार इस चरण के लिए योग्य हैं उन्हें जल्द से जल्द अपनी तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी और दिशा-निर्देश के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
RSSB Exam Schedule
परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है।
RSSB Exam Notification
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टाइपिंग स्पीड और दक्षता परीक्षण का आयोजन जयपुर शहर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड द्वारा कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे और किसी भी उम्मीदवार को अपनी की-बोर्ड लाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को पहचान के लिए अपने एडमिट कार्ड की कॉपी और फोटो आईडी कार्ड साथ लानी होगी। पहचान प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।
उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज की नई रंगीन फोटो और नीली स्याही वाला बॉल पेन साथ लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in) पर जा सकते हैं। मॉक टेस्ट ट्रायल के लिए लिंक भी समय पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
RSSB vacancy
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4197 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें क्लर्क ग्रेड 2 के लिए 645 पद (नॉन-टीएसपी), जूनियर असिस्टेंट नॉन-टीएसपी के लिए 2788 पद और 746 पद टीएसपी के लिए आरक्षित हैं।
उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
परीक्षा शिड्यूल आधिकारिक नोटिफिकेशन