RPSC Recruitment Exam: सरकारी नौकरी की बड़ी खबर मार्च से फिर शुरू होंगी राजस्थान में भर्ती परीक्षाएं देखें पूरी लिस्ट और तारीखें

By
On:
Follow Us

RPSC Recruitment Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपना वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों को एक नई दिशा और पर्याप्त समय मिल सकेगा। 

सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी दी कि आयोग ने आगामी परीक्षाओं की योजना पहले से ही निर्धारित कर दी है ताकि अभ्यर्थी बेहतर तरीके से अपनी रणनीति तैयार कर सकें।

मार्च से फिर शुरू होंगी परीक्षाएं

राजस्थान लोक सेवा आयोग मार्च से फिर से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन शुरू करेगा। दिसंबर तक का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है जिसमें सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी गई हैं। 

इस पहल से उम्मीदवारों को पहले से पता चल सकेगा कि उन्हें कब-कब परीक्षा देनी है जिससे उनकी तैयारी और भी बेहतर तरीके से हो सकेगी।

159 परीक्षाओं का आयोजन बाकी

जारी किए गए भर्ती कैलेंडर के अनुसार अब तक 3 प्रमुख परीक्षाएं सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं। हालांकि अभी भी 159 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन बाकी है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सभी परीक्षाओं में करीब 25 से 30 लाख अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इस बड़े आयोजन के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि सभी परीक्षाएं सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।

RPSC Exam Schedule 2025 / आरपीएससी परीक्षा शेड्यूल 2025

RPSC परीक्षा शेड्यूल 2025परीक्षा तिथिपरीक्षा का नाम
23 मार्चराजस्व अधिकारी-अधिशासी अधिकारी
20 अप्रैलकृषि अधिकारी
4 से 6 मईपीटीआई
7 मईजियोलॉजिस्ट-असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर
17 मईसूचना-जनसंपर्क अधिकारी
12 से 16 मई 2025सीनियर साइंटिफिक
12 से 16 मईसहायक आचार्य (मेडिकल)
1 जूनसहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य)
23 जून से 6 जुलाईसहायक आचार्य
23 जून से 6 जुलाईलेक्चरर एवं कोच स्कूल शिक्षा
7 जुलाईटेक्निकल असिस्टेंट (जियो फिजिक्स)
7 जुलाईबायोकेमिस्ट
8 जुलाईजूनियर केमिस्ट
8 जुलाईसहायक टेस्टिंग अधिकारी
9 जुलाईसहायक निदेशक (विज्ञान-प्रौद्योगिकी)
10 जुलाईरिसर्च असिस्टेंट
13 जुलाईउप कारापाल
29 जुलाईअसिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधिकारी
29 जुलाईग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप
30 जुलाई से 1 अगस्तउपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आईटीआई
17 अगस्तएनालिस्ट कम प्रोग्रामर
31 अगस्तभू वैज्ञानिक
7 से 12 सितंबरसीनियर टीचर प्रतियोगी
13 सितंबरप्रोटेक्शन ऑफिसर
28 सितंबरसहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी
12 अक्टूबरसहायक सांख्यिकी अधिकारी
9 नवंबरसब इंस्पेक्टर (दूरसंचार)
1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर, 22 से 24 दिसंबरअसिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी

 RPSC Recruitment Exam Time Table Link 

आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड लिंक

See also  RBSE Time Table 2025: 10वीं-12वीं की परीक्षा तिथि जारी, जानिए सभी विषय की परीक्षाओं का टाइम टेबल क्या रहेगा

आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइट 

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment