Post Office PPF Scheme: यदि आप छोटी-छोटी अमाउंट निवेश करके एक बड़ा फंड इकट्ठा करना चाहते है। तो आज हम आपके लिए बेस्ट निवेश स्कीम लेकर आये है। जिसमे छोटी अमाउंट का निवेश करके एक बड़ा फंड इकट्ठा किया जा सकता है।
आज हम Post Office PPF Scheme स्कीम के बारे में बात करने वाले है। जो छोटे लोगो के लिए वरदानरूप स्कीम मानी जा सकती है। इसमें आप महीने का 500 रूपये से निवेश शुरू कर सकते है और एक समय पर यह बड़ा फंड हो जायेगा। आइये Post Office PPF Scheme के बारे में विस्तार से जान लेते है।
Post Office PPF Scheme
Post Office PPF Scheme पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती है। जो सरकार के अंतर्गत काम करती है। इसलिए इसमें निवेश करना पुरे तरीके से सिक्योर है और निवेशक को गेरेंटेड रिटर्न भी मिलता है। आप Post Office PPF Scheme में सालाना न्यूनतम 500 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है।
Post Office PPF Scheme में खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में जा सकते है और अपना खाता खुलवा सकते है।
Post Office PPF Scheme Interest Rate
Post Office PPF Scheme में मिलने वाला सालाना इंटरेस्ट रेट वर्तमान में 7.1% है। यह ब्याजदर समय समय पर ज्यादा और कम होता रहता है।
Post Office PPF Scheme में ऐसे करें निवेश
Post Office PPF Scheme में छोटी-छोटी अमाउंट निवेश कर सकते है। मान लीजिए की आप हर महीने 2000 रूपये का निवेश करते है। तो सालाना 24,000 रुपये का निवेश होगा।
इसकी मैच्युरिटी 15 साल की है यदि आप 15 साल तक निवेश करते है तो कुल निवेश 3.6 लाख रूपये होगा। लेकिन आप 10 साल तक और बढ़ा देते है तो कुल निवेश 6 लाख हो जायेगा।
सालाना ब्याजदर 7.1% मिल रहा है उस हिसाब से कुल 10.48 लाख रूपये ब्याज मिलेगा। यह ब्याज सहित कुल रिटर्न 16.48 लाख रूपये होगा। इस तरीके से आप मात्र 2000 रूपये के प्रति माह निवेश से 16 लाख तक का बड़ा फंड इक्कठा कर सकते है।