ONGC Recruitment 2025: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने एईई (AEE) और जियोफिजिसिस्ट के पदों पर 100 से अधिक वैकेंसी निकाली हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 है। परीक्षा 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 108 पद भरे जाएंगे।
ओएनजीसी भर्ती पदों का विवरण
यह भर्ती कुल 108 पद हो रही है। जो कुछ इस प्रकार होगी।
· भूविज्ञानी (जियोलॉजिस्ट) – 5 पद
· जियोफिजिसिस्ट (भूतल) – 3 पद
· जियोफिजिसिस्ट (वेल्स) – 2 पद
· एईई (प्रोडक्शन) मैकेनिकल – 11 पद
· एईई (प्रोडक्शन) पेट्रोलियम – 19 पद
· एईई (प्रोडक्शन) केमिकल – 23 पद
· एईई (ड्रिलिंग) मैकेनिकल – 23 पद
· एईई (ड्रिलिंग) पेट्रोलियम – 6 पद
· एईई (मैकेनिकल) – 6 पद
· एईई (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद
· कुल पद: 108
ओएनजीसी भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
ओएनजीसी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
आयुसीमा की बात की जाए तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 26 से 42 साल के बीच होनी चाहिए जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ओएनजीसी भर्ती शैक्षणिक योग्यता
जियोलॉजिस्ट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जियोलॉजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पेट्रोलियम जियोसाइंस में एमएससी या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं एईई पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करे।
ओएनजीसी भर्ती चयन प्रक्रिया
ओएनजीसी में इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) शामिल है। जिसमें चार सेक्शन होंगे सामान्य जागरूकता, संबंधित विषय, अंग्रेजी भाषा और एक एप्टीट्यूड टेस्ट। यह परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी।
चयन प्रक्रिया के दौरान ओएनजीसी सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट करेगा। यदि किसी कैटेगरी में कई उम्मीदवार न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करते हैं तो उन सभी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन के जरिए चयन किया जाएगा।
ओएनजीसी भर्ती सैलरी
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में जियोफिजिसिस्ट और एईई के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी।
ओएनजीसी भर्ती कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म ओपन करना है।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भर लेनी है।
स्टेप 5: इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
स्टेप 6: अब लास्ट में सबमिट पर क्लिक करके आवेदन पूरा करना है और आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल लेनी है।