India Post GDS Bharti 2025: ग्रामीण डाक सेवक के 21,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते है आवेदन

By
On:
Follow Us

India Post GDS Bharti 2025: भारतीय डाक विभाग (India Post GDS) की ओर से भारत भर के 23 सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के 21,413 पदों पर भर्ती की जा रही है।

इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। जिसमे बताया गया है की यह भर्ती ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइये इस भर्ती से जुडी तमाम जानकारी देते है।

भारतीय डाक विभाग भर्ती महत्वपूर्ण तिथि

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक रखी गई है। फॉर्म करेक्शन 6 मार्च से 8 मार्च तक किया जा सकेगा।

भारतीय डाक विभाग भर्ती आयुसीमा और आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए न्युनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयुसीमा में छुट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 100 रूपये जबकि एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

भारतीय डाक विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता में  10वीं कक्षा मैथ्स और अंग्रेजी के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिस सर्किल के लिए आवेदन कर रहे है उम्मीदवार को वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान और साईकिल चलाना आना चाहिए।

भारतीय डाक विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में 10वीं पास मार्क्स देख के उम्मीदवार का चयन होगा 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर ही होगा। इसके बाद विभाग मेरिट सूची तैयार करेगे और चयन होगा।

See also  HCL Recruitment 2025: आईटीआई और ग्रेजुएट के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में बम्पर भर्ती जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग भर्ती सैलरी

चयन के बाद बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 29,380 रुपये मंथली सैलरी रखी गई है। जबकि एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक मंथली सैलरी होगी।

भारतीय डाक विभाग भर्ती पदों का विवरण

यह भर्ती विभिन्न सर्किल पर 21,413 पदों पर की जा रही है। जो कुछ इस प्रकार होगी।

डाक विभाग भर्ती राज्यवार पदों की संख्या

राज्यपदों की संख्याभाषा
उत्तर प्रदेश3004हिंदी
उत्तराखंड568हिंदी
बिहार783हिंदी
छत्तीसगढ638हिंदी
दिल्ली30हिंदी
राजस्थानN/Aहिंदी
हरियाणा82हिंदी
हिमाचल प्रदेश331हिंदी
जम्मू/कश्मीर255हिंदी/उर्दू
झारखंड822हिंदी
मध्य प्रदेश1314हिंदी
केरल1385मलयालम
पंजाब400पंजाबी/अंग्रेजी/हिन्दी
महाराष्ट्र25कोंकणी/मराठी
उत्तर पूर्वी1260बंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/मणिपुरी/मिज़ो
ओडिशा1101ओरिया
कर्नाटक1135कन्नड़
तमिलनाडु2292तामिल
तेलंगाना519तेलुगू
असम1870असमिया/बंगाली/बोडो/हिन्दी/अंग्रेजी
गुजरात1203गुजराती
पश्चिम बंगाल923बंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली
आंध्र प्रदेश1215तेलुगू

भारतीय डाक विभाग भर्ती कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें।

स्टेप 1: India Post भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost।gov।in पर जाएं।

स्टेप 2: वहां होम पेज पर उपलब्ध “Registration” सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 4: इसके बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें।

स्टेप 5: अब सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद “Fee Payment” विकल्प पर जाएं और तय शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6: इसके बाद अंतिम चरण में पूरी तरह भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें।

See also  UPSC New Rules: UPSC ने OTR प्रोफाइल से जुड़े नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए किसपर होगा इसका असर

स्टेप 7: भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

India Post GDS Recruitment 2025 Important Link

आधिकारिक नोटिफिकेशन

आधिकारिक वेबसाइट

आवेदन लिंक

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment