Best small cap mutual funds: स्मॉल-कैप फंड्स (Small Cap Funds) में भले ही स्मोल शब्द यूज किया गया है लेकिन यह फंड्स निवेशको को बड़ा रिटर्न देते है। स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में लिस्टेड छोटी छोटी कंपनियों में निवेश करते है।
लेकिन पिछले कुछ सालों से खास करके 2020 से स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है। वर्तमान में अब निवेशक स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में भी निवेश करना पसंद करते है।
यदि आप भी स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो इन कुछ स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। आइये कुछ ऐसे फंड के बारे में जान लेते है जो लगातार पिछले 3 वर्षो से निवेशको को तगड़ा रिटर्न दे रहे है। जिसमे आप भी भविष्य में निवेश करने की योजना बना सकते है।
Nippon India Small Cap Fund (निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड)
यदि आप इन दिनों में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड में निवेश किया जा सकता है। यह फंड पिछले 3 वर्ष से निवेशको को 22.95% का रिटर्न दे रहा है जबकि पिछले वर्षो में निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने निवेशको को 31.86% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
Tata Small Cap Fund (टाटा स्मॉल कैप फंड)
टाटा स्मॉल कैप फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को भी भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। टाटा स्मॉल कैप फंड ने पिछले 3 से 5 वर्षो में अपने निवेशको को निराश नही किया है। यह फंड पिछले 3 वर्षो से 22.45% और पिछले 5 वर्षो से 29.64% का रिटर्न दे रहा है।
Quant Small Cap Fund (क्वांट स्मॉल कैप फंड)
इन सब में पिछले 5 वर्षो में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट क्वांट स्मॉल कैप फंड में देखने को मिला है। क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 वर्षो से अपने निवेशको को 42.35% का तगड़ा रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 3 वर्ष में क्वांट स्मॉल कैप फंड ने निवेशको को 21.94% का रिटर्न दिया है।
HSBC Small Cap Fund (एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड)
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड में भी वर्तमान में निवेश किया जा सकता है। इस फंड ने पिछले 3 वर्षो निवेशको को 20.30% और पिछले 5 वर्ष में 28.80% का भारी रिटर्न दिया है।
यदि आप इन दिनों में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो इन फंड में निवेश किया जा सकता है।
सुचना: किसी भी फंड में निवेश करने से पहले फाइनेंस एक्सपर्ट की राय जरुर ले। इसमें किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर हमारी जिम्मेदारी नही होगी.