Hyundai SUV Discount: अगर आप बजट सेगमेंट में नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार खबर हो सकती है। मार्च 2025 में हुंडई की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने एक्सटर पर ग्राहक कुल 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए यह बड़ा मौका हो सकता है जिसे हाथ से जान नही देना चाहिए।
मार्च 2025 के दौरान ही इस एसयूवी पर 45,000 रुपये तक की बचत का मौका है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हो सकता है। यदि आप किफायती कीमत में एक फीचर-पैक एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हुंडई एक्सटर इस समय एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है।
इस पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर विजिट करें।
चलिए जानते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन पावर और कीमत के बारे में विस्तार से।
हुंडई एक्सटर शानदार फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी
बात करे कुछ टॉप फीचर्स की तो इस एसयूवी में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं। सेफ्टी के लिहाज से हुंडई ने इसमें 6-एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए हैं।
हुंडई एक्सटर दमदार इंजन और पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह कार न केवल पेट्रोल बल्कि सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जबकि सीएनजी वेरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है।
हुंडई एक्सटर कीमत
इस SUV की प्राइस की बात करें तो हुंडई एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.50 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच से है जो भारतीय बाजार में पहले से ही काफी पॉपुलर है।