Tata Altroz Facelift 2025: Tata Motors अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Altroz को एक नए और अपग्रेडेड अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। यह कार पहली बार 2020 में भारतीय बाजार में उतारी गई थी और तब से लगातार नए वेरिएंट्स के साथ अपडेट होती रही है।
साल 2022 में कंपनी द्वारा DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया 2023 में iCNG मॉडल आया और 2024 में कंपनी ने स्पोर्टी Racer Edition लॉन्च किया। अब पांच साल पूरे होने के बाद Tata Motors इस कार को नया लुक और नए फीचर्स देने के लिए Altroz Facelift 2025 पर काम कर रही है।
हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिससे इस अपकमिंग मॉडल को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि इस फेसलिफ्ट में क्या खास हो सकता है।
Altroz न्यू डिजाइन के साथ होगी लॉन्च
Tata Motors अपनी पॉपुलर हैचबैक Altroz को अपडेटेड लुक और नए फीचर्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सामने आई स्पाई इमेज से पता चलता है कि इस फेसलिफ्ट वर्जन में कई कॉस्मेटिक और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स किए गए हैं।
इससे यह कार और भी आकर्षक और मॉडर्न दिखेगी। कंपनी ने कार के डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाएंगे।
बोल्ड और नया डिजाइन
अपडेटेड Altroz Facelift में नया फ्रंट बंपर दिया गया है जो इसे ज्यादा शार्प और स्पोर्टी लुक देता है। इसके फॉग लैंप हाउसिंग में नीचे की तरफ एक वर्टिकल क्रीज देखी जा सकती है जो इसके एग्रेसिव स्टाइल को बढ़ाती है।
इसके अलावा कार के टेललैंप और इंडिकेटर्स में LED एलिमेंट्स जोड़े गए हैं जिससे नाइट विजिबिलिटी और स्टाइल दोनों में सुधार होगा।
इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव
अगर कैबिन की बात करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है जो बेहतर कनेक्टिविटी और यूजर एक्सपीरियंस देगा।
इसके साथ ही नई सीट अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड डोर ट्रिम्स कार के इंटीरियर को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे।
टॉप वेरिएंट में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
Tata इस फेसलिफ्ट में कुछ नए लक्जरी फीचर्स भी जोड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलने की संभावना है जो अभी तक सिर्फ Altroz Racer Edition में उपलब्ध थीं। यह फीचर खासतौर पर गर्मियों के मौसम में ड्राइविंग को और आरामदायक बनाएगा।
Altroz Facelift पावरट्रेन
Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz Facelift को कई अपडेट्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है लेकिन इसका पावरट्रेन मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। कंपनी इस गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली है जिससे इसकी परफॉर्मेंस वही भरोसेमंद और दमदार बनी रहेगी।
हालांकि इसके अन्य फीचर्स में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस में क्या खास मिलेगा।
वही दमदार इंजन शानदार पावर
Tata Altroz Facelift में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन।
पेट्रोल यूनिट 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी जबकि डीजल इंजन से 90bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क मिलेगा। दोनों इंजन दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और Tata ने इन्हें किसी तरह की ट्यूनिंग के बिना ही फेसलिफ्ट वर्जन में जारी रखने का फैसला किया है।
ट्रांसमिशन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं
नए मॉडल में भी 6-स्पीड मैनुअल और DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध होंगे। DCT वेरिएंट उन लोगों के लिए खास रहेगा जो स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस पसंद करते हैं।
CNG ऑप्शन रहेगा जारी
Tata Motors अपने CNG वेरिएंट को भी फेसलिफ्ट मॉडल में जारी रखेगी। इसमें वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसे कंपनी-फिटेड CNG किट से जोड़ा जाएगा।
यह सेटअप 88bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। Tata ने इस CNG वेरिएंट को खास इस तरह डिजाइन किया है कि यह बिना किसी पावर ड्रॉप के स्मूद परफॉर्मेंस दे सके।