Earn Pi Coin Free: अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में बिना कोई बड़ा जोखिम उठाए मुनाफा कमाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो Pi Coin आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है। हाल ही में इस डिजिटल करेंसी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं।
इसके बढ़ते क्रेज और अनोखे कमाई के तरीके ने दुनियाभर के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें शुरुआत करने के लिए आपको भारी निवेश करने की जरूरत नहीं है।
Pi Coin प्राइस में गिरावट
Pi Coin ने अपने लॉन्च से पहले ही जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली थी। शुरुआती दौर में इसकी वैल्यू 100 डॉलर से भी ऊपर पहुंच गई थी जिसने निवेशकों में भारी उम्मीदें जगा दी थीं। यह डिजिटल करेंसी लॉन्च होने में लगभग 6 साल लेट हुई लेकिन इसके बावजूद इसका क्रेज कम नहीं हुआ।
हालांकि लॉन्च के बाद बाजार की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। इसकी कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और अब यह अपने हाई रेट से लगभग 97% तक गिर चुका है। यह सुनकर निराश होना सही नहीं होगा क्योंकि यही गिरावट आपके लिए एक सुनहरा मौका बन सकती है।
फिलहाल Pi Coin इतनी कम कीमत पर उपलब्ध है कि कोई भी निवेशक इसे खरीद सकता है। अगर आपने इस समय थोड़ा भी निवेश किया और भविष्य में इसकी कीमत में तेजी आती है तो यह छोटा सा कदम आपके लिए बड़ा मुनाफा ला सकता है।
Pi Coin Live Price
हाल ही में Pi Coin की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है। क्रिप्टो डॉट कॉम के अनुसार पिछले 24 घंटों में इसकी वैल्यू लगभग 97.33% तक गिर चुकी है। आज सुबह 8:30 बजे इसकी कीमत महज 0.78 डॉलर रह गई।
पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि Pi Coin की कीमत 500 डॉलर तक जा सकती है लेकिन फिलहाल यह 1 डॉलर से भी नीचे आ चुकी है। हालांकि इसे सिर्फ नुकसान के नजरिए से देखना गलत होगा।
इस समय जिन निवेशकों की नजर लंबी अवधि के मुनाफे पर है उनके लिए यह गिरावट एक बेहतरीन मौका हो सकती है। जब बाजार में सुधार आएगा और Pi Coin की कीमत फिर से बढ़ेगी तो यह निवेश आपके लिए एक बड़ा लाभ साबित हो सकता है।
How To Get Free Pi Coin (फ्री में कैसे मिलेंगे Pi Coin)
स्टेप 1: सबसे पहले Play Store या App Store से Pi Network ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: ऐप ओपन करके साइन अप करें और अपनी प्रोफाइल बनाएं।
स्टेप 3: माइनिंग शुरू करने के लिए ऐप में दिए गए बिजली के बोल्ट आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: हर 24 घंटे में एक बार बिजली के बोल्ट आइकन पर टैप करना जरूरी है ताकि माइनिंग जारी रहे।
स्टेप 5: अपनी माइनिंग स्पीड बढ़ाने के लिए 3-5 लोगों का सिक्योरिटी सर्कल बनाएं।
स्टेप 6: ज्यादा Pi Coin कमाने के लिए ऐप को दूसरों को रेफर करें और रेफरल बोनस पाएं।
स्टेप 7: रेगुलर एक्टिव रहने से आपकी माइनिंग स्पीड और इनकम दोनों में इजाफा होगा।
क्या Pi Coin में निवेश करना समझदारी है?
अगर आप एक ऐसे निवेश की तलाश में हैं जिसमें कम पूंजी में बड़ा मुनाफा कमाने की संभावना हो तो Pi Coin आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। बाजार में मौजूदा गिरावट आपके लिए सस्ती खरीदारी का शानदार मौका पेश कर रही है।
लेकिन फिर भी किसी प्रकार का निवेश करने से पहले फाइनेंस एक्सपर्ट की राय जरुर ले। Pi Coin में निवेश के बाद लाभ हानि होने पर Agneepathscheme की कोई जिम्मेदारी नही है। यह जानकारी आपके नॉलेज के लिए पोस्ट की गई है।