Buy Skoda Cars on Zepto: आजकल हर कोई चाहता है कि जो भी सामान चाहिए वह झटपट घर पहुंच जाए। ग्रोसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सब कुछ फास्ट डिलीवरी में मिलने लगा है। इसी जरूरत को समझते हुए Zepto ने 10 मिनट में ग्रोसरी और यहां तक कि इलेक्ट्रिक सामान भेजने की सुविधा शुरू कर दी।
अब Zepto ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लग रहा है कि शायद 10 मिनट में कार भी डिलीवर हो सकती है। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है लेकिन Zepto यह कारनामा करने वाली है बताया जा रहा है की Zepto ने Skoda के साथ हाथ मिलाया है।
Zepto से होगी Skoda Kylaq की डिलीवरी
वैसे वर्तमान में Zepto भारत के 10 मेट्रो सिटी में कार्यरत है। यह एक क्विक-कॉमर्स कंपनी है जो सिर्फ 10 मिनट में घर का सामान जैसे की किराना, सब्जियां, फल, इलेक्ट्रिक सामान और पर्सनल केयर आइटम आदि डिलीवरी करती है।
लेकिन इन दिनों Zepto कंपनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे कंपनी Skoda Kylaq कार को 10 मिनट में डिलीवरी करने की बात कर रही है। बताया जा रहा है क्विक-कॉमर्स कंपनी Zepto ने स्कोडा ऑटो के साथ पार्टनरशिप की शुरुआत की है।
क्या है वीडियो में ख़ास
Zepto और Skoda ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें Zepto डिलीवरी एजेंट को यह भी नहीं पता कि वह एक कार डिलीवर कर रहा है। दरअसल Zepto ने हाल ही में कार डिलीवरी की नई सर्विस शुरू की है जिसके तहत अब स्कोडा कारें भी 10 मिनट में डिलीवर की जाएंगी।
वीडियो में दिखाया गया है कि एजेंट Skoda Kylaq को शोरूम से लेकर डिलीवरी के लिए निकलता है। कार को पूरी तरह सुरक्षित फ्लैटबेड ट्रक पर बांधकर भेजा जाता है। इस सर्विस की शुरुआत जल्द ही होगी और Zepto यूजर्स अब Skoda Slavia सीडान और Skoda Kushaq SUV जैसी कारें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।
क्या सच में Zepto 10 मिनट में करेगा कार की डिलीवरी
भले Zepto ने सोशल मिडिया पर वीडियो शेयर करके बताया की वह सिर्फ 10 मिनट में कार की डिलीवरी करेगा। लेकिन इसको सच होने में ज्यादा समय लग सकता है। उम्मीद है की कंपनी इस पर काम कर रही होगी और आगामी दिनों में यह सच हो सके।
ऐसा पहली बार नही है की कोई क्विक-कॉमर्स कंपनी कार कंपनी से हाथ मिलाकर कार फास्ट डिलीवरी की शुरुआत कर रही है। साल 2023 में अमेजन ने अमेरिका में Hyundai के साथ मिलकर कार बेचने का काम शुरू किया था।