TVS Jupiter CNG: TVS मोटर कंपनी का लोकप्रिय स्कूटर Jupiter 125 भारतीय सड़कों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि यह होंडा एक्टिवा को टक्कर देने वाला इकलौता स्कूटर माना जाता है। लेकिन अब TVS इस मॉडल में बड़ा बदलाव करने जा रही है जो इसे और भी खास बना देगा।
कंपनी जल्द ही Jupiter 125 का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिससे माइलेज में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा।
पहले खबर थी कि यह स्कूटर मई या जून 2025 तक भारतीय बाजार में आ सकता है। लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक TVS इसे इसी महीने लॉन्च कर सकती है। हाल ही में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस स्कूटर का प्रदर्शन किया था जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया।
आइये Jupiter 125 CNG के बारे में अधिक जानकारी देते है।
Jupiter 125 CNG Mileage
TVS का दावा है कि फुल CNG टैंक के साथ यह स्कूटर 226 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक दिया गया है जिससे यह काफी किफायती साबित होगा।
इतना ही नहीं इसमें 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी होगा जिससे जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी इसे चलाया जा सकता है।
Jupiter 125 CNG Engine
बात की जाए इंजन की तो कंपनी Jupiter 125 CNG में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देने वाली है। जो 7.1 bhp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph होगी। डिजाइन के मामले में यह मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही रहेगा लेकिन नए अपडेट्स इसे और बेहतर बनाएंगे।
Jupiter 125 CNG Features
इस स्कूटर का डिजाइन Jupiter 125 पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही होगा। लेकिन इसमें ग्राहकों को कुछ टॉप फीचर्स देखने को मिल सकते है।
कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट मोबाइल चार्जर, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और ऑल-इन-वन लॉक सिस्टम जैसे लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स होगे।
Jupiter 125 CNG Price
Jupiter 125 CNG की संभावित एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रूपये हो सकती है। माइलेज की बात करें तो 1 किलो CNG में यह स्कूटर 84 किलोमीटर तक चलेगा जबकि पेट्रोल+CNG मोड पर इसे 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह माइलेज पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा है जो औसतन 40-45 kmpl की माइलेज देता है।