Tesla Car Booking: भारत में पहली बार टेस्ला एसयूवी हुई लॉन्च जानिए बुकिंग, ऑन रोड प्राइस, रेंज और चार्जिंग डिटेल्स

By
On:
Follow Us

Tesla Car Booking: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी एंट्री कर दी है। कंपनी ने मुंबई में पहला शोरूम खोल दिया है और जल्द ही दिल्ली में भी शोरूम खोलने की तैयारी है। 

खास बात यह है कि कंपनी ने मुंबई के साथ-साथ दिल्ली और गुरुग्राम के लिए भी Tesla Car Booking शुरू कर दी है। हालांकि, ग्राहकों को अपनी नई टेस्ला कार को घर तक पहुंचने में थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि डिलीवरी में समय लगेगा।

भारत में टेस्ला का पहला मॉडल: वाई सीरीज (Tesla Model Y India)

टेस्ला ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘वाई’ मॉडल लॉन्च किया है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में से एक है। भारत में यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी वाई-आरडब्ल्यूडी और वाई-एलआर-आरडब्ल्यूडी। 

इनकी कीमतें 59.89 लाख रुपये से शुरू होकर 75 लाख रुपये तक जाती हैं। दिल्ली और मुंबई में ऑन रोड कीमत 61 लाख से शुरू है, जबकि गुरुग्राम में थोड़ी ज्यादा है।

चीन से आएंगी कारें, कीमत दोगुनी (Tesla India Import Price)

भारत में फिलहाल Tesla Car Booking के तहत जो गाड़ियां आएंगी, वो पूरी तरह से चीन के शंघाई प्लांट से आयात होकर आएंगी। बेस मॉडल की कीमत चीन में लगभग 27 लाख रुपये है लेकिन भारत में इस पर भारी आयात शुल्क और टैक्स लगने के कारण कीमत करीब दोगुनी हो जाती है। भारत में यही मॉडल करीब 60 लाख रुपये में ग्राहकों को मिलेगा।

tesla car img creadit HT Auto

क्या है खासियतें Tesla कार की (Tesla Car Features India)

टेस्ला के वाई मॉडल को कंपनी ने एडवांस फीचर्स से लैस किया है। इसमें ऑटोपायलट और फुल सेल्फ-ड्राइविंग जैसे विकल्प शामिल हैं, लेकिन भारत में फिलहाल इन फीचर्स को मंजूरी नहीं मिली है। 

See also  Top Indian Bikes: भारत में लॉन्च हुई 3 भोकाल बनाने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की कोई भी खरीद सके

दोनों मॉडल्स 6 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं। इनमें ऑटो ब्रेक सिस्टम भी लगा है जो इमरजेंसी में कार को अपने आप रोक देता है। इसके अलावा, किसी वाहन के नजदीक आते ही टक्कर को रोकने के लिए अलार्म सिस्टम भी है।

चार्जिंग और सर्विस फैसिलिटी (Tesla Charging Service India)

Tesla Car Booking के साथ ग्राहकों को बेहतर सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी मिलेगी। टेस्ला अपने शोरूम में ही सर्विस और पार्ट्स का इंतजाम करेगी। 

कंपनी के दोनों मॉडल्स 15 मिनट में फुल चार्ज होने की क्षमता रखते हैं। वाई-आरडब्ल्यूडी की रेंज करीब 500 किलोमीटर और वाई-एलआर-आरडब्ल्यूडी की रेंज करीब 622 किलोमीटर बताई जा रही है।

बाजार में होगी टक्कर (Tesla India EV Market Competition)

टेस्ला के आने से भारत के ईवी मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू एमजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी कंपनियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। 

फिलहाल टाटा के पास 38%, जेएसडब्ल्यू एमजी के पास 31%, महिंद्रा के पास 23% और ह्यूंदै के पास तीन फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। हालांकि, अभी टेस्ला ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का ऐलान नहीं किया है।

प्रीमियम ईवी बाजार में मुकाबला (Tesla India vs Premium EV)

अगर प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो टेस्ला की कीमतें दूसरी कंपनियों की ईवी से मेल खाती हैं। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी की कीमत 67 लाख रुपये के आसपास है, वहीं बीएमडब्ल्यू और किआ की ईवी भी 50 से 66 लाख रुपये के बीच हैं। महिंद्रा और टाटा की ईवी comparatively सस्ती हैं।

See also  3 Upcoming Maruti SUVs Set to Redefine Indian Roads, Price Starting from ₹9 Lakh 

क्या Tesla Car Booking आपके लिए सही है (Tesla Car Booking Guide India)

भारत में टेस्ला की कार खरीदना प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव होगा। Tesla Car Booking के लिए ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या शोरूम से बुकिंग कर सकते हैं। 

आने वाले समय में अगर भारतीय बाजार में रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो टेस्ला देश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर भी विचार कर सकती है।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Leave a Comment