Skoda Kylaq Features: दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने पिछले साल ही दिसंबर में Skoda Kylaq भारतीय बाजार में लॉन्च की थी। लॉन्च करते ही कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी थी और इसी महीने जनवरी 2025 में इसकी डिलीवरी शुरू हो रही है।
कंपनी ने स्कोडा कयलक को चार वेरिएंट के साथ पेश किया है। आइये इस कार की कीमत, फीचर्स और अन्य जानकारी आपको प्रदान करते है।
Skoda Kylaq Features
स्कोडा कयलक में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स की बात की जाए तो 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीक LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्मार्ट रिवर्स सेंसर्स आदि फीचर्स दिए गए है।
स्कोडा कयलक में ड्यूल एयरबैग्स, ABS विथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर है। इसके अलावा स्टेबिलिटी कंट्रोल और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम होगे जो सेफ ड्राइविंग के लिए होगे।
Skoda Kylaq Engine
स्कोडा कायलक में कंपनी दमदार पावरफुल इंजन ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 115 bhp पॉवर और 178 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बोक्स के साथ जोड़ा गया है।
Skoda Kylaq price
Skoda Kylaq की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपए तक जाती है। यह गाड़ी 27 जनवरी 2025 से डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी। स्कोडा कायलक के वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है:
Kylaq Classic: 7.89 लाख रुपए
Kylaq Signature: 9.59 लाख रुपए
Kylaq Signature+: 11.40 लाख रुपए
Kylaq Prestige: 13.35 लाख रुपए
Skoda Kylaq की टक्कर भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और किया सॉनेट जैसी पॉपुलर कारों से होगी। स्कोडा कायलक एक बेहतरीन एसयूवी है जो अपनी शानदार फीचर्स, पावरफुल इंजन और स्टाइल के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रही है। अगर आप एक नई एसयूवी की तलाश में हैं तो स्कोडा कयलक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।