SIP Return in LIC MF: पैसे को बनाएं ग्रोथ मशीन एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम्स में निवेश कर पाएं 28% तक का रिटर्न

By
On:
Follow Us

SIP Return in LIC MF: भारत की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार LIC म्यूचुअल फंड ने अपनी कुछ चुनिंदा स्कीम्स के जरिए निवेशकों को हैरान करने वाला प्रदर्शन दिखाया है। पिछले पांच सालों में इन स्कीम्स ने न सिर्फ SIP करने वालों के लिए 20% से 28% तक का सालाना रिटर्न दिया बल्कि एकमुश्त निवेश करने वालों को भी 17% से लेकर 25% तक की शानदार कमाई कराई।

 इन योजनाओं ने निवेशकों के पैसों को दोगुना नही बल्कि कुछ मामलों में तिगुना तक करने का कमाल किया है। यदि आप चाहे तो आप भी LIC म्यूचुअल फंड में इस निवेश कर सकते है। आइये जान लेते 5 टॉप LIC म्यूचुअल फंड के बारे में जो निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दे रही।

LIC MF Infrastructure Fund

LIC म्यूचुअल फंड का इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ने 5 साल में SIP पर 27.78% और एकमुश्त निवेश पर 23.88% सालाना रिटर्न दिया है। मंथली 10,000 रुपये की SIP को 6 लाख से 11.91 लाख रुपये बना दिया। 1 लाख का निवेश 2.92 लाख रूपये तक का हो गया। 

2 जनवरी 2023 को शुरू हुआ यह फंड 881 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ चमक रहा है। न्यूनतम 200 रुपये SIP या 5,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं।

LIC MF Small Cap Fund

LIC MF स्मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP पर 24.34% और एकमुश्त निवेश पर 24.63% सालाना रिटर्न दिया। मंथली 10,000 रुपये की SIP 6 लाख से बढ़कर 10.97 लाख रुपये बनी। 1 लाख का निवेश 3 लाख से ज्यादा हो गया। 21 जून 2017 को लॉन्च हुआ यह फंड 491 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ शानदार विकल्प है। न्यूनतम 200 रुपये SIP या 5,000 रुपये से शुरू करें।

See also  SBI Gold Locker: लॉकर में रेंट देकर सोना रखने का झंझट खत्म SBI में रखिए गोल्ड और पाइए सुरक्षा के साथ आकर्षक ब्याज

LIC MF Dividend Yield Fund

LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड ने 5 साल में SIP पर 20.97% और एकमुश्त निवेश पर 20.32% सालाना रिटर्न दिया। मंथली 10,000 रुपये की SIP 6 लाख से बढ़कर 10.11 लाख रुपये बनी। 1 लाख का निवेश 2.52 लाख हो गया। 

21 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ यह फंड 483 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ चमक रहा है। न्यूनतम 200 रुपये SIP या 5,000 रुपये से शुरू कर सकते है।

LIC MF Midcap Fund

LIC MF मिडकैप फंड ने 5 साल में SIP पर 20.07% और एकमुश्त निवेश पर 19% सालाना रिटर्न दिया। मंथली 10,000 रुपये की SIP 6 लाख से बढ़कर 9.89 लाख रुपये बनी। 1 लाख का निवेश 2.39 लाख हो गया। 25 जनवरी 2017 को शुरू हुआ यह फंड307 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ मजबूत है। न्यूनतम 200 रुपये SIP या 5,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है।

LIC MF Large & Mid Cap Fund

LIC MF लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 5 साल में SIP पर 18.25% और एकमुश्त पर 17% सालाना रिटर्न दिया। मंथली 10,000 रुपये की SIP 6 लाख से बढ़कर 9.46 लाख रुपये बनी। 1 लाख का निवेश 2.19 लाख हो गया। 25 फरवरी 2015 को शुरू हुआ यह फंड 2,916 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ मजबूत है। न्यूनतम 200 रुपये SIP या 5,000 रुपये से शुरू कर सकते है।

सुचना: हमने पांच म्यूचुअल फंड स्कीम्स के प्रदर्शन को दिखाया है यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment