दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी Royal Enfield Scram 440 भारतीय बाजार में लॉन्च की है। यह बाइक बुलेट को भी टक्कर देने वाली होगी। इसमें कंपनी ने 440cc का धाकड़ इंजन दिया है।
इतना ही नही इंजन के साथ साथ बाइक में लेटस्ट फीचर्स भी होगे। जिन लोगो को बड़े इंजन वाली बाइक चाहिए उन लोगो के लिए Royal Enfield Scram 440 परफेक्ट होगी। यह बाइक राइडर के अनुभव को ख़ास बनाएगी।
Royal Enfield Scram 440 Variants
कंपनी ने Royal Enfield Scram 440 को बेस्ड और प्रीमियम दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका बेस्ड वेरिएंट स्टाइलिश डिज़ाइन, कम्फर्ट और एक दमदार इंजन के साथ आता है। जबकि प्रीमियम वेरिएंट लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स जैसे की एडवांस डिस्प्ले, अपग्रेडेड सस्पेंशन और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आयेगा।
Royal Enfield Scram 440 Features
Royal Enfield Scram 440 में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करे तो शानदार लुक और बेहतर नाइट राइडिंग के लिए LED हेडलाइट्स दी गई है।
इसके अलावा स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले, ब्रेकिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल के लिए ड्यूल चैनल एबीएस और लंबी दूरी की राइडिंग के लिए आरामदायक सीट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा भी काफी सारे भर भर के फीचर्स दिए है जो आपके राइडिंग अनुभव को बेहतर बनायेगे।
Royal Enfield Scram 440 Engine
Royal Enfield Scram 440 में कंपनी 440cc का सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन ऑफर कर रही है। जो 30 से 35 HP का पॉवर और 35 nm का टार्क जनरेट करेगा।
इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो कंपनी का दावा है की Royal Enfield Scram 440 ऑन हाइवे 25 से 30 किलोमीटर की माइलेज देगा।
Royal Enfield Scram 440 Price
Royal Enfield Scram 440 के बेस्ड मॉडल की भारतीय बाजार में शुरूआती अनुमानित कीमत 2.20 लाख रूपये जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 2.50 लाख रूपये है।