Reliance shares: वैसे तो करोड़पति बनना आसान नही है वर्षो के मेहनत के बाद कुछ लोग करोड़पति बनते है। लेकिन इस यूनिवर्स में नसीब नाम की चीज़ भी काम करती है यह आप और हम सभी लोग जानते है। यदि किसी व्यक्ति का नसीब अच्छा तो बिना कुछ किये ही करोड़पति बन सकता है।
कहते हैं “किस्मत कभी भी और कहीं भी बदल सकती है।” चंडीगढ़ के रहने वाले रत्तन ढिल्लों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एक दिन वह घर की सफाई कर रहे थे जब अचानक उन्हें कुछ पुराने कागज़ मिले।
शुरुआत में उन्होंने सोचा कि ये बेकार कागज़ होंगे लेकिन जब ध्यान से देखा तो समझ आया कि ये रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर सर्टिफिकेट हैं। यह शेयर उनके परिवार के एक दिवंगत सदस्य ने 1988 में खरीदे थे जब इनकी कीमत मात्र 10 रुपये प्रति शेयर थी।
10 रूपये वाले शेयर ने बनाया करोड़पति
रत्तन को शेयर बाजार की ज्यादा समझ नहीं थी इसलिए उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इनकी कीमत आज कितनी होगी या इन्हें कैसे क्लेम किया जाए। इस उलझन में उन्होंने अपनी समस्या सोशल मीडिया पर साझा करने का फैसला किया। उन्होंने X पर इन शेयर सर्टिफिकेट्स की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लोगों से मदद मांगी।
उन्होंने लिखा की “हमने ये पुराने शेयर घर में पाए हैं लेकिन मुझे शेयर बाजार की कोई जानकारी नहीं है। क्या कोई बता सकता है कि क्या हम अभी भी इनके हक़दार हैं?”
रत्तन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लोगों ने न सिर्फ उनकी मदद करने की कोशिश की बल्कि मज़ेदार अंदाज़ में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं। कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि इन शेयरों की मौजूदा कीमत 11 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है।
एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा “भाई घर में और भी पुराने कागज़ देख लो क्या पता MRF के शेयर भी निकल आएं।”
वहीं दूसरे ने हंसते हुए कहा “तुम्हें तो खुद नहीं पता था कि तुम सीक्रेट करोड़पति हो।”
कई लोगों ने यह भी सलाह दी कि रत्तन को जल्द से जल्द इन शेयरों का क्लेम करना चाहिए क्योंकि अगर लंबे समय तक किसी शेयर पर दावा नहीं किया जाता तो वह इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड (IEPF) में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
सरकार भी आई मदद के लिए आगे
यह पूरा मामला इतना चर्चा में आ गया कि खुद इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) ने इस पर ध्यान दिया। उन्होंने रत्तन से संपर्क करने को कहा और उन्हें बताया कि वह सही प्रक्रिया अपनाकर अपने शेयर क्लेम कर सकते हैं।
फिलहाल तो रत्तन ढिल्लों के नाम के इस कारनामे की हर जगह चर्चा हो रही है। यह व्यक्ति इन दिनों X प्लेटफोर्म पर छाया हुआ है।
कई बार हमारे घरों में पुराने कागज़ों के बीच बेहद कीमती दस्तावेज़ छिपे होते हैं जिनकी हमें भनक भी नहीं होती। हो सकता है कि किसी जमाने में हमारे माता-पिता या दादा-दादी ने किसी कंपनी में निवेश किया हो लेकिन हमें इसके बारे में पता ही न चला हो।