Rajasthan Librarian Vacancy: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन (पुस्तकालय) अध्यक्ष के 548 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 के दिन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इसके बाद 27 जुलाई 2025 को परीक्षा का आयोजन होगा।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती आवेदन शुल्क और आयुसीमा
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रहेगा।
आयुसीमा में न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 3 से 5 वर्ष की छुट दी जाएगी। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 तक मानकर की जाएगी।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए साथ साथ लाइब्रेरियन साइंस में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का ज्ञान भी होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रकिया में लिखित एग्जाम, डोक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि होगा। एग्जाम का आयोजन 27 जुलाई 2025 को किया जायेगा।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती पदों का विवरण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन (पुस्तकालय) अध्यक्ष के 548 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती कैटेगरी वाइस की जाएगी।
Rajasthan Librarian Vacancy Documents
पासिंग मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर, चालु मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती के लिए कैसे करे आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आवेदक को लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2: होम पेज पर “Librarian 3rd Grade Exam 2025” वाले ऑप्शन के पास “Apply Now” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आवेदक को एसएसओ आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करना है।
स्टेप 4: इसके बाद Librarian 3rd Grade Recruitment 2025 के पास “Apply Now” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अगली वाली स्क्रीन पर “Librarian Third Grade” वाले विकल्प का चुनाव करना है।
स्टेप 6: इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गई जानकारी सही सही भर लेनी है।
स्टेप 7: अब दस्तावेज मांगे जाएगे जिसे स्कैन करके अपलोड करना है।
स्टेप 8: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
स्टेप 9: अतं में आवेदन फॉर्म की एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखनी है।