PNB FD Scheme: वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपनी जमा पूंजी को एफडी करवाना पसंद करते है। एफडी सिक्योर और गेरेंटेड रिटर्न प्रदान करती है इसलिए भी लोग एफडी में निवेश करते है।
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एफडी करवाने के बारे में सोच रहे है तो आपको कितने निवेश पर कितना ब्याज सहित राशि मिलेगा इसका पूरा हिसाब किताब बताने वाले है।

PNB FD Scheme New interest Rate
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समय समय पर एफडी ब्याजदर को कम या ज्यादा करती रहती है। अभी पीएनबी ने एफडी रेट इजाफा किया है। अगर आप 1 वर्ष की अवधि के साथ एफडी करवाते है तो सालाना 6.50% ब्याजदर मिलेगा। जबकि 2 वर्ष से 3 वर्ष की एफडी पर सालाना 7% और 5 वर्ष से अधिक की एफडी पर सालाना 6.50% एफडी ब्याजदर मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को उपरोक्त ब्याजदर से 0.50% ज्यादा ब्याजदर मिलेगा।
1 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
यदि आप पीएनबी में 1 लाख रूपये की 1 साल के लिए एफडी करवाते है तो आपको सालाना 6.50% ब्याजदर सहित 1,38,042 रूपये कुल रिटर्न मिलेगा। जिसमे 38,042 रूपये ब्याज होगा।
2 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
यदि आप पीएनबी में 5 साल के लिए 2 लाख की एफडी करवाते है। तो 5 साल में 6.50% ब्याज सहित कुल 2,76,084 रूपये रिटर्न मिलेगा। जिसमे 5 साल में ग्राहकों को 76,084 रूपये ब्याज मिलेगा।
5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
यदि आप पीएनबी में 5 साल के लिए 5 लाख रूपये का निवेश करते है। तो कुल रिटर्न 6,90,210 रूपये मिलेगा। जिसमे 1,90,210 रूपये ब्याज होगा।
PNB FD Scheme Benefits
पीएनबी एफडी करवाने के काफी सारे लाभ है। ग्राहक अपने नजदीकी पीएनबी बैंक में जाकर आसानी से बिना किसा झंझट के कम से कम दस्तावेज देकर अपना एफडी खाता खुलवा सकते है। पीएनबी देश की नामी और भरोसेमंद बैंक है इसलिए बिना किसी चिंता के निवेश किया जा सकता है।
पीएनबी में ग्राहक 1 साल से 5 साल की अवधि तक अपना निवेश कर सकते है। सामान्य नागरिक के मुकाबले सीनियर सिटीजन को बैंक ज्यादा ब्याजदर प्रदान करती है।