Ola Roadster X plus: भारतीय बाजार में Ola Electric ने अपनी सबसे दमदार पहली Ola Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। यह बाइक अब सेल के लिए उपलब्ध हो चुकी है। कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ Ola Roadster X+ को पेश किया है दोनों वेरिएंट में ग्राहकों को अलग-अलग बैटरी क्षमता और रेंज देखने मिलेगी।
यदि आप भी ऑला की Ola Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइये इसकी 5 सबसे बड़ी खासियत के बारे में जान लेते है।
डिजाइन, स्टाइल और फंक्शन का परफेक्ट बैलेंस
Ola Roadster X+ में ग्राहकों को डिजाइन, स्टाइल और फंक्शन का परफेक्ट बैलेंस देखने मिलेगा। डिजाइन और लुक के मामले में Ola Roadster X+ का कोई जवाब नही है। इसका लुक देखते ही लोगो को पसंद आता है।
बाइक के बॉडी पैनल फ्लैट डिज़ाइन के साथ आते हैं जिनमें हल्की क्रीज़ भी दी गई हैं जो इसे एक शानदार लुक देते हैं। इसके अलावा बैटरी पैक को कवर करने वाले पैनल वेल-इंटीग्रेटेड है।
इसमें यूजर्स को आरामदायक राइडिंग पोजिशन मिलेगी जिससे लोंग ड्राइव पर Ola Roadster X+ यूजर्स का पूरा साथ देगा।
बैटरी और मोटर – दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त रेंज
Ola Roadster X+ दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिसमे अलग-अलग बैटरी पैकअप है। Ola Roadster X+ के एक वेरिएंट में 4.5 kwh पॉवर वाली बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 252 किलोमीटर की रेंज देता है।
जबकि दुसरे वेरिएंट में 9.1 kwh पॉवर वाली बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 501 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसके पहले वेरिएंट को 80% चार्ज होने में 6 घंटे जबकि दुसरे वेरिएंट को 80% चार्ज होने में 8 घंटे तक का समय लगता है।
चेसिस और सस्पेंशन – स्मूद और स्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस
कंपनी ने बाइक को डबल फ्रेम के साथ बनाया है इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक शामिल है। यह बाइक ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ उतारी गई है। जो अपने सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसमें ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम दिया गया है। Ola का दावा है कि यह फीचर ब्रेक पैड की लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है।
फीचर्स – स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बो
Ola Roadster X+ में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो ऑल-एलईडी लाइटिंग, कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसमें आपको तीन राइडिंग मोड़ इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट मोड देखने को मिल जाएगे।
कीमत – अपनी कैटेगरी में बेस्ट डील
बात की जाए Ola Roadster X+ की कीमत के बारे में तो 4.5 kwh बैटरी वेरिएंट की प्राइस 1.04 लाख रूपये जबकि 9.1 kwh बैटरी वेरिएंट की प्राइस 1.54 लाख रूपये रखी है।
यह कुछ खासियत थी जो आपको Ola Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी। इन खासियत को ध्यान में रखते हुए आप Ola Roadster X+ को खरीद सकते है। इस EVs के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ऑला इलेक्ट्रिक शोरूम पर विजिट करें।