Hyundai Ioniq 5 Discount: आगामी दिनों में इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आगामी दिन का इतंजार मत कीजिए। फरवरी 2025 में ही इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना पूरा करें।
दरअसल हुंडई की मोस्ट पॉपुलर 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) MY2024 पर कंपनी सीधे 4 लाख की छुट दे रही है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ फरवरी 2025 तक ही चलने वाली है।
Hyundai Ioniq 5 पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर विजिट करे। राज्य और शहर के हिसाब से यह डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग भी हो सकता है इस बात का भी विशेष ध्यान रखे।
सिंगल चार्ज में देगी 600 किलोमीटर रेंज
Hyundai Ioniq 5 की ख़ास बात यह है की रेंज देने में ये कार तगड़ी है। कंपनी का दावा है की Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 631 km की रेंज प्रदान करती है। इस कार को फुल चार्ज होने में मात्र 1 घंटे समय लगता है।
Hyundai Ioniq 5 में 72.6kwh पॉवर की बैटरी दी गई है। जो 217 bhp पॉवर और 350 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Hyundai Ioniq 5 Features
Hyundai Ioniq 5 में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स मिलेगे जो यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करेगे।
कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो डुअल इंटीग्रेटेड 12।3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे लेटेस्ट फीचर्स है।
वही सेफ्टी फीचर्स में आपको 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे दमदार फीचर्स मिलेगे। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स जो आपको इस कार का मुरीद बना सकते है।
Hyundai Ioniq 5 price
Hyundai Ioniq 5 की प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 46.05 लाख रूपये के करीब है। इस कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी हुंडई के शोरूम पर विजिट करें।