Ola Electric Bike Booking start: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस पेश किये है।
कंपनी का दावा है की ऑला इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 501 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक साथ जबकि रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक को लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रूपये रखी गई है। लेकिन कंपनी अभी 15 हजार रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट ऑला इलेक्ट्रिक पर दे रही है। इस वजह से ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
Ola Roadster Features and Specifications
Ola Roadster में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें तो सस्पेंशन में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स और एडजस्टेबल सस्पेंशन होगा। इसके अलावा स्मार्ट फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन, राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स है।
इसमें कंपनी ने स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले दिया है जो सभी जरूरी जानकारियां जैसे स्पीड, बैटरी स्टेटस और नेविगेशन दिखायेगा। ऑला इलेक्ट्रिक बाइक में स्टाइलिश LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स हैं जो नाइट राइडिंग को और भी सेफ बनाती हैं।
इसके अलावा भी ऑला इलेक्ट्रिक बाइक में भर भर के आधुनिक फीचर्स होगे जो यूजर्स सुविधा देगे।
Ola Roadster Range
ओला ने रोडस्टर X में 3 बैटरी के साथ लॉन्च किया है जो 2।5 किलावाट, 3।5 किलोवाट और 4।5 किलोवाट बैटरी पैक होगा। इसकी टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। जबकि ओला ने रोडस्टर X प्लस में 2 बैटरी पैक दिया है। जिसमे 4।5 किलोवाट और 9।1 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है। इसका टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे का होगा।
कंपनी का दावा है की ऑला इलेक्ट्रिक के दोनों मॉडल्स में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो फुल चार्ज के बाद 501 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देगा।
Ola Roadster price
Ola Roadster बाइक को कंपनी ने अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। इसलिए बाइक की कीमत बैटरी पैक के आधार पर तय की गई है। Ola Roadster की भारतीय बाजार में शुरआती एक्स शोरूम प्राइस 74,999 रूपये है। इस बाइक की बुकिंग डिटेल्स और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ऑला ऑटोमोबाइल शोरूम पर विजिट करें।
Ola Roadster Booking start
Ola Roadster की बुकिंग आज से शुरू कर दी है जो इस बाइक को खरीदना चाहते है वह ऑनलाइन या कंपनी की एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर बुक करवा सकते है। इसकी डिलीवरी मिड मार्च में शुरू हो जाएगी।