Tata car Discount: टाटा की कार मजबूती और सिक्योरिटी फीचर्स में नंबर वन मानी जाती है। यदि आप टाटा की न्यू कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) के साथ जा सकते है।
टाटा की Altroz Racer कार कंपनी की हैचबैक और मोस्ट पॉपुलर कार है। इस कार की कीमत भी बजट फ्रेंडली है ऐसे में अब कंपनी किफायती दाम वाली कार पर 1 लाख रूपये का फरवरी 2025 में तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट में कैशबैक, एक्सचेंज और स्कैपज बोनस शामिल है।
आइये Altroz Racer पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जान लेते है।
Altroz Racer Discount & Price
भारतीय बाजार में Altroz Racer की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 9.50 लाख रूपये है। जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 11 लाख रूपये के करीब है।
इन दिनों Altroz Racer MT2024 मॉडल पर कंपनी 1 लाख रूपये का भारी डिस्काउंट दे रही है। इसमें 15000 रूपये का स्कैपज बोनस और एक्सचेंज एवं 85,000 रूपये का कस्टमर ऑफर शामिल है।
इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में MY2024 पर 65,000 और MY2025 पर 35,000 रूपये की छुट दी जा रही है। इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी टाटा डीलरशिप पर विजिट करें।
Altroz Racer Features
Altroz Racer में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आधुनिक और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। कुछ टॉप फीचर्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स है।
भारतीय बाजार में अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) का सीधा मुकाबला हुंडई i20 N लाइन से होता है।
Altroz Racer Engine & सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। जबकि इंजन की बात करें तो 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल है जो 170 nm का टार्क और 120bhp पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
सुचना: कार पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग शहर में वहां की डीलरशिप पर निर्भर करते है। ग्राहक इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।