Nippon India Mutual Fund: आज के समय में निवेश करने के लिए काफी सारे प्लेटफोर्म है। कुछ लोग स्टोक मार्केट में निवेश करना पसंद करते है तो कुछ लोग बैंक एफडी करवाकर अपनी पूंजी सिक्योर करते है।
लेकिन पिछले कुछ दशक से म्युचुअल फंड ने लोगो को आकर्षित किया है। लोग ने अब SIP भरना और म्युचुअल फंड निवेश करना शुरू कर दिया है। म्युचुअल फंड में निवेशको को अन्य निवेश प्लेटफोर्म के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है। ऐसे काफी लोग है जो सिर्फ म्युचुअल फंड के आधार पर आज करोड़पति बन चुके है।
म्युचुअल फंड ने बनाया निवेशको को करोड़पति
आज हम आपको तीन ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताएगे जिन्होंने निवेशक को आज के समय में करोडपति बना दिया है जबकि उनका निवेश भी ज्यादा नही मात्र 10,000 रूपये के करीब था।
निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड, जेएम वैल्यू फंड और बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड ये तीन म्युचुअल फंड पिछले एक दशक से निवेशको को लगातार 14.36% से 16.88% का तगड़ा रिटर्न दे रहे है।
निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड
बात की जाए सबसे तगड़े म्युचुअल फंड के बारे में तो वह है निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड। इसकी शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी तब से लेकर आज दिन तक निप्पोन इंडिया निवेशको को लगातार सालाना 16.86% तक तगड़ा रिटर्न दे रहा है।
यदि किसी निवेशक ने लगातार 17 साल प्रति माह सिर्फ 10,000 रूपये का निवेश किया होता तो निवेशक के पास 1.01 करोड़ रूपये का फंड होता।
जेएम वैल्यू फंड
साल 1997 में जेएम वैल्यू फंड की शुरुआत हुई थी। इसने भी निवेशको को 16.74% का तगड़ा रिटर्न दिया है। यदि किसी निवेशक ने 19 साल तक हर महीने सिर्फ 10,000 रूपये का निवेश जेएम वैल्यू फंड में किया होता तो आज निवेशक के पास 1.03 करोड़ रूपये की मोटी राशि होती।
बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड
बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड की शुरुआत साल 2008 में हुई और इस योजना भी ने निवेशक को लगातार काफी वर्षो तक 17.01% का मोटा रिटर्न दिया है। यदि किसी निवेशक ने 17 साल तक हर महीने सिर्फ 10,000 का निवेश बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड में किया होता आज उनके पास 1.10 करोड़ की पूंजी होती।
Disclaimer: निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी विशेषघ्य से सलाह जरुर ले. हमारे द्वारा शेयर किया गया आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है.