SWP vs SIP: वर्तमान में तगड़ा रिटर्न पाने के लिए SWP (सिस्टमैटिक विदड्रावल प्लान ) और SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) दोनों ही बेस्ट ऑप्शन है। इन दिनों निवेशक इन दोनों में ही निवेश करना पसंद कर रहे है। कुछ निवेशक SWP में निवेश करते है तो कुछ SIP में निवेश करना पसंद करते है।
लेकिन इन दोनों में भी SIP बेस्ट माना जाता है। SWP के मुकाबले SIP आपको जल्दी करोड़पति बना सकते है। यदि आप शोर्ट टाइम करोड़पति बनने के लिए SWP में निवेश कर रहे है तो यह आप गलत कर रहे है। कुछ फाइनेंस एक्सपर्ट का मानना है की SWP निवेश में कभी भी करोड़पति नही बना जा सकता है। निवेशक को करोड़पति बनना है तो SIP में निवेश करना चाहिए।
SIP और SWP में क्या है फर्क
जब निवेश की बात आती है तो SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और SWP (सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान) दो बेहद लोकप्रिय विकल्प होते हैं। हालांकि दोनों का मकसद अलग-अलग है और इनका सही इस्तेमाल आपके वित्तीय लक्ष्यों पर निर्भर करता है।
SIP: छोटा-छोटा निवेश, बड़ा फायदा
SIP का मतलब है कि आप हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन तरीका है जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत कंपाउंडिंग का फायदा है जिससे धीरे-धीरे आपकी संपत्ति बढ़ती रहती है। अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो SIP आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
SWP: हर महीने पाएं पक्की इनकम
दूसरी ओर SWP उन लोगों के लिए कारगर है जो निवेश के बाद नियमित आय चाहते हैं। इसमें पहले एकमुश्त रकम म्यूचुअल फंड में डाली जाती है और फिर हर महीने एक निश्चित राशि निकालने की सुविधा मिलती है।
यह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो अपने रिटायरमेंट के बाद या किसी अन्य जरूरत के लिए एक स्टेबल इनकम चाहते हैं। हालांकि यह तरीका तेजी से करोड़पति बनने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता।
SIP से 8 साल में बने करोड़पति
यदि अप हर महीने 30,000 रूपये का निवेश SIP में करते है तो उस पर आपको 12% वार्षिक रिटर्न मिलेगा। यह निवेश आपको 8 साल तक करना होगा जिसमे आप 8 साल में 28.80 लाख का निवेश करेगे।
इस पर आपको 12% के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज सहित 18.76 लाख रिटर्न के तौर पर मिलेगे। आपके निवेश को चक्रवृद्धि ब्याज सहित जोड़ा जाए तो यह राशि 8 वर्षो में 1,00,40,000 रूपये के करीब बनती है।
SIP और SWP कौन सा आपके लिए सही?
अगर आपकी प्राथमिकता लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन है तो SIP सबसे सही तरीका है। वहीं अगर आप अपने निवेश से नियमित इनकम चाहते हैं तो SWP अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग पर निर्भर करता है कि कौन-सा विकल्प आपके लिए बेस्ट रहेगा।