Maruti Baleno Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया की बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) भारत में सबसे पॉपुलर हैचबैक कार है। यह कार धांसू फीचर्स और किफायती दाम के साथ पेश की गई है इस वजह से अधिकतर मिडल क्लास फैमिली यही कार खरीदना पसंद करते है।
इन दिनों Maruti Suzuki Baleno पर कंपनी 62,100 रूपये तक का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसके अलग-अलग वेरिएंट पर ग्राहकों को अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगे।
Maruti Suzuki Baleno पर मिल रही ऑफर फरवरी 2025 तक ही चलने वाली है। यदि आप बलेनो कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह समय आपके लिए सही रहेगा।
Maruti Suzuki Baleno Discount & price
पिछले महीने मारुती बलेनो देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 6.70 लाख रूपये के करीब है।
फरवरी 2025 में कंपनी बलेनो के MY24 मॉडल पर 62,100 रूपये जबकि MY25 मॉडल पर 42,100 रूपये का धांसू डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Suzuki Baleno Features
मारुति सुजुकी बलेनो भारत की सबसे पॉपुलर और प्रीमियम हैचबैक कार में से एक है। अपनी शानदार डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के कारण यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
इसमें मिलने वाले कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (वायरलेस), ARAI सर्टिफाइड हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 360-डिग्री कैमरा व्यू है।
सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स में बलेनो में 6 एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल होल्ड असिस्ट और ISO-FIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। सिक्योरिटी के मामले में यह कार तगड़ी मानी जा सकती है।
इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री, रियर AC वेंट और फास्ट चार्जिंग USB पोर्ट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
Maruti Suzuki Baleno Color Option
कंपनी ने बलेनो को 6 कार आकर्षक रंग नेक्सा ब्लू, ऑपुलेंट रेड, ग्रांडेयर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, लक्स बेज और स्प्लेंडिड सिल्वर के लॉन्च किया है।
Maruti Suzuki Baleno Engine
बलेनो में कंपनी 1.2L K-Series Dual Jet Dual VVT पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। जो 90ps पॉवर और 113 nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बात करें माइलेज की तो पेट्रोल वेरिएंट 22 kmpl तक की तगड़ी माइलेज देगी।