Investment Strategy: कहा जाता है की जो आज से निवेश करना शुरू करते है उनका भविष्य सिक्योर रहता है। हर किसी की एक आदत अच्छी होना जरूरी है और वह है बचत। आज की बचत हमे कल काम आ सकती है। अगर इस बचत को कही अच्छी जगह निवेश किया जाए तो कई गुना ज्यादा बनकर हमारे सारे सपने पूरी कर सकती है।
निवेश करने के लिए आपको एक स्ट्रैटेजी बनानी होगी। अगर आप स्ट्रैटेजी बनाते है तो सिर्फ मंथली 20,000 सैलरी पर भी अच्छी खासी बचत कर सकते है लेकिन इस के लिए आपको 70:15:15 फ़ॉर्मूला अपनाना होगा। यदि आप इस फ़ॉर्मूला से काम करते है तो आप 20 हजार की सैलरी में करोडपति बन सकते है।
यह फ़ॉर्मूला कैसे काम करता है आइये जान लेते है।
70:15:15 फॉर्मूला क्या है
अगर आपकी सैलरी सिर्फ 20,000 रूपये महिना है फिर भी आप कुछ ही सालो में करोड़पति बन सकते है। लेकिन इसके लिए आपको 70:15:15 फ़ॉर्मूला अपनाना होगा। इसमें आपको आपकी सैलरी को तीन हिस्से में बांटना होगा।
जैसे की सैलरी का 70% जरूरी खर्चे में लगा सकते है। इसके बाद 15% इमरजेंसी फंड के रूप में रख सकते है और 15% का सही निवेश किया जा सकता है।
20,000 रुपये की सैलरी में कैसे करें प्लानिंग
अगर आपकी मासिक सैलरी 20,000 रुपये है तो इस फॉर्मूले के अनुसार आपको अपने खर्चों को 14,000 रुपये तक सीमित रखना होगा।
इसके अलावा 3,000 रुपये इमरजेंसी फंड में डालने चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर पैसों की कमी न हो। निवेश के लिए भी 3,000 रुपये अलग से रखने होंगे जिससे भविष्य में अच्छी खासी संपत्ति बनाई जा सके।
कहां करें निवेश
अगर निवेश को सही तरीके से किया जाए तो यह लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकता है। म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करना एक बेहतरीन तरीका है। SIP में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है जिससे छोटी-छोटी बचत भी बड़ा रूप ले सकती है।
करोड़पति बनने का गणित
अगर हर महीने 3,000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किए जाएं और इस पर सालाना 12 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिले तो 30 साल में यह रकम करोड़ों में बदल सकती है। कुल 10,80,000 रुपये के निवेश पर करीब 95,09,741 रुपये का ब्याज मिलेगा जिससे कुल राशि 1,05,89,741 रुपये हो जाएगी। इस तरीके से 30 साल में एक मंथली 20 हजार रूपये सैलरी वाला इंसान भी करोड़पति बन सकता है।
70:15:15 फॉर्मूला क्यों अपनाना चाहिए
यह फॉर्मूला आपके फिजूलखर्च को नियंत्रित करता है और आपको बचत और निवेश के लिए प्रेरित करता है। इमरजेंसी फंड होने से अचानक आने वाली आर्थिक समस्याओं का समाधान मिल सकता है। साथ ही समय पर किया गया निवेश भविष्य में बड़ा लाभ दिला सकता है।
अगर सही रणनीति अपनाई जाए तो कम सैलरी में भी बड़ी संपत्ति बनाई जा सकती है। 70:15:15 फॉर्मूला अपनाकर अपने खर्चों को मैनेज करना आसान हो जाता है। इस वजह से 70:15:15 बेस्ट है।