Hexaware Tech IPO: Hexaware Technologies जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह अगले सप्ताह बाजार में एंट्री कर सकता है। इसमें आवेदन करने की तिथि 12 फरवरी 2025 से 14 फ़रवरी 2025 रहेगी।
भारत के आईटी सर्विसेज और एंटरप्राइज टेक सेगमेंट में यह अब तक का सबसे बड़ा IPO माना जा रहा है जिससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी दिग्गज Carlyle द्वारा प्रमोटेड इस कंपनी का लक्ष्य पब्लिक इश्यू के जरिए लगभग 8,750 करोड़ रूपये जुटाने का है। यह IPO Hexaware ग्रोथ को और मजबूत करेगा। बाजार के जानकारों का मानना है कि यह पब्लिक इश्यू IT सेक्टर में एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है जिससे निवेशकों को भी बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं।
Hexaware Tech IPO Details
Hexaware Technologies जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने जा रही है जो Carlyle द्वारा प्रमोटेड है। इस इश्यू की सब्सक्रिप्शन 12 से 14 फरवरी तक खुलेगी जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह 11 फरवरी को शुरू होगा। यह भारत के IT सेक्टर का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है।
22 साल बाद घरेलू शेयर बाजार में वापसी
Carlyle ने 2021 में Hexaware का acquisition किया और अब कंपनी 22 साल बाद भारतीय शेयर बाजार में वापसी कर रही है। इससे पहले यह 2002 में लिस्टेड थी लेकिन 2020 में डीलिस्ट कर दी गई थी।
IPO से जुड़ी अहम डिटेल्स
Hexaware का IPO 9,950 करोड़ रूपये के करीब का हो सकता है जो 2002 में TCS के IPO के बाद सबसे बड़ा IT सर्विसेज IPO होगा। इस डील के लिए Kotak Mahindra, Citi, JP Morgan, HSBC और IIFL जैसे प्रमुख बैंकों को एडवाइजर के रूप में चुना गया है।
ग्लोबल ग्रोथ और रेवेन्यू
Hexaware के पास 19 देशों में 61 ऑफिस, 31,000+ कर्मचारी और 370+ क्लाइंट हैं। फर्म ने जून 2024 में 5,684 करोड़ रूपये का रेवेन्यू हासिल किया था जिसमें अमेरिका का 73.3% योगदान रहा था।