Free JioHotstar Premium: Reliance और Disney ने मिलकर JioHotstar लॉन्च किया है जो Netflix और Amazon Prime Video जैसी दिग्गज स्ट्रीमिंग सेवाओं को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार है।
यह प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर बनाया गया है जिससे यह Disney+ Hotstar का एक अपग्रेडेड वर्जन बन गया है।
कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को अब वेबसाइट और ऐप पर लाइव कर दिया है। इसके अलावा Android, iOS, iPadOS और Smart TV जैसे सभी प्रमुख डिवाइसेस के लिए इसका ऐप रीब्रांड कर दिया गया है जिससे यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर और नया अनुभव मिलेगा।
JioHotstar पर मिलेगा स्पोर्ट्स और इंटरनेशनल कंटेंट का शानदार कलेक्शन
Reliance और Disney के इस नए जॉइंट वेंचर से खासकर स्पोर्ट्स लवर्स को जबरदस्त फायदा होगा। अब दर्शकों को IPL, ICC टूर्नामेंट और English Premier League Soccer जैसी टॉप स्पोर्ट्स इवेंट्स एक ही प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी।
इतना ही नहीं JioHotstar पर सिर्फ स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर के टॉप इंटरनेशनल स्टूडियोज का बेहतरीन कंटेंट भी मिलेगा। अब आप इस प्लेटफॉर्म पर Disney, Warner Bros, HBO, NBCUniversal Peacock और Paramount के शानदार शो और फिल्मों का मजा ले सकते हैं।
इन यूजर्स को मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन
JioHotstar के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। खास बात यह है कि कुछ चुनिंदा यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है।
अगर आप इस फ्री मेम्बरशिप का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको कंपनी द्वारा तय किए गए कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। जिन यूजर्स के लिए यह ऑफर लागू है वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के JioHotstar की प्रीमियम सर्विस का आनंद ले सकते हैं। आइये कुछ शर्ते जान लेते है।
Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वालो के लिए फ्री
यदि आपके पास Disney+ Hotstar का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है तो अब आप JioHotstar का भी फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह याद रखें कि आपका पुराना सब्सक्रिप्शन वैसा का वैसा जारी रहेगा।
इसका मतलब यह है कि अगर आपके Disney+ Hotstar प्लान में 18 दिन बाकी हैं तो यह 18 दिन JioHotstar के साथ-साथ चलेगा।
यह फायदा सभी Disney+ Hotstar प्लान्स पर लागू होता है जिससे आप अपनी पुरानी सेवा के साथ-साथ नए प्लेटफॉर्म का भी आनंद ले सकते हैं।
JioCinema सब्सक्रिप्शन वालों के लिए फ्री
अगर आपके पास JioCinema का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है तो आप आसानी से JioHotstar पर माइग्रेट कर सकते हैं। चाहे आपका सब्सक्रिप्शन मंथली हो या सालाना दोनों मामलों में आपको JioHotstar का एक्सेस मिलेगा। इस तरीके से आप JioCinema का फायदा उठाते हुए JioHotstar की नई और शानदार सेवाओं का भी मजा ले सकते हैं।
अगर आपके मोबाइल या ब्रॉडबैंड प्लान में Disney+ Hotstar या JioCinema (Premium) का सब्सक्रिप्शन एक्टिव है तो आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के JioHotstar का एक्सेस ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आपके मौजूदा प्लान के साथ आप आसानी से JioHotstar के सभी फिचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।