Free Bus Ticket: राजस्थान में आयोजित होने वाली REET परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा दी गई है। सरकार ने घोषणा की है कि REET Free Bus Ticket योजना के तहत अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
कैसे मिलेगी यह सुविधा?
अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी एडमिट कार्ड दिखाकर यह सुविधा मिलेगी। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी को है, तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक मुफ्त यात्रा कर सकता है। वहीं, जिनकी परीक्षा 28 फरवरी को है, वे 26 फरवरी से 2 मार्च तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
विशेष ट्रेनें भी होंगी संचालित
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए, 26 और 27 फरवरी को जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 जनरल क्लास और 2 गार्ड कोच शामिल होंगे।
REET 2025: 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी करेंगे परीक्षा
इस साल राजस्थान में REET परीक्षा देने के लिए 14,29,800 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा 41 जिलों के 1,731 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और यह दो दिनों में तीन शिफ्ट में संपन्न होगी। इसमें 1,14,696 अभ्यर्थियों ने लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के लिए आवेदन किया है।
परीक्षा संचालन के लिए विशेष व्यवस्था
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने 24 आरएएस अधिकारियों को क्षेत्रीय अधिकारी और 48 तहसीलदार अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। जयपुर जिले में प्रत्येक 10 परीक्षा केंद्रों पर एक क्षेत्रीय अधिकारी और हर 5 परीक्षा केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 264 प्रश्न पत्र समन्वयकों की भी नियुक्ति की गई है।
सरकार द्वारा दी गई Free Roadways Bus for REET Candidates सुविधा से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी और वे बिना किसी परिवहन समस्या के परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे।