e-Aadhaar : बिना किसी झंझट के फ्री में डाउनलोड करें डिजिटल आधार, जानें आसान तरीका और जबरदस्त फायदे

By
Last updated:
Follow Us

e-Aadhaar: आधार कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से एक है। लेकिन अक्सर लोग इसके खो जाने या क्षतिग्रस्त होने की चिंता में इसे साथ ले जाने से बचते हैं। क्या आप जानते हैं कि अब आप अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी (e-Aadhaar) आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?


e-Aadhaar, भौतिक आधार कार्ड जितना ही वैध और मान्य है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों के लिए अधिकृत किया है। तो आइए दोस्तों जानते है स्टेप बाई स्टेप तरीका e-Aadhaar डाउनलोड करने का तरीका।

e-Aadhaar डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया

स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: My Aadhaar सेक्शन में जाकर Download Aadhaar विकल्प चुनें।

स्टेप 3: आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर Request OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।

स्टेप 5: Download Aadhaar पर क्लिक करें और PDF फ़ाइल डाउनलोड करें।

स्टेप 6: फाइल खोलने के लिए पासवर्ड डालें –

स्टेप 7: नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल) + जन्म वर्ष (YYYY)

उदाहरण: अगर नाम Rajesh Kumar है और जन्म वर्ष 1985 है, तो पासवर्ड होगा – RAJE1985

खो जाने या खराब होने पर नया आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, तो UIDAI अब PVC (Polyvinyl Chloride) आधार कार्ड जारी करता है। यह कार्ड ATM कार्ड की तरह मजबूत और टिकाऊ होता है।

See also  Farmer ID Rajasthan: राजस्थान फॉर्मर रजिस्ट्री कैसे करें, यहां डायरेक्ट लिंक से करें प्रोसेस

PVC आधार के लिए आपको आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है, बस घर बैठे ही नया PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है।

इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां पर 12 अंकों का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) दर्ज करें। उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।

OTP डालने के बाद My Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card विकल्प चुनें। आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे सत्यापित करें और Next पर क्लिक करें। उसके बाद पेमेंट पेज पर जाकर ₹50 शुल्क का भुगतान करें (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से)।

भुगतान सफल होते ही UIDAI 5 दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड प्रिंट करके भारतीय डाक को सौंप देगा। उसके कुछ दिन बाद डाक पार्सल के द्वारा आपका आधार कार्ड मिल जाएगा।

PVC आधार कार्ड की खास विशेषताएं

  • सिक्योर QR कोड
  • होलोग्राम और माइक्रो टेक्स्ट
  • प्रिंटिंग और जारी करने की तारीख का विवरण
  • ATM कार्ड की तरह मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन


आशा करता हूँ की आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं। यह प्रक्रिया न केवल सरल और सुविधाजनक है, बल्कि आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में भी मददगार है।

Dipak Kumar

My name is Dipak Kumar. I'm a content writer with 2 Years of experience. I have deep knowledge of content writing in various niche like Finance, Automobile, Govt Scheme, Technology etc. I always try to deliver right information to the readers of this site.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment