CTET Certificate Download: सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
इससे पहले 5 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिसके बाद उम्मीदवारों से आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया था। आप अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। आइये अब सीटीईटी का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीका जान लेते है।
सीटीईटी का सर्टिफिकेट ऐसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर जाएं और अपने रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉग इन करें।
स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद “Get More Now” या “Get Issued Documents” विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली” को चुनें और “शिक्षक पात्रता परीक्षा मार्कशीट” या “सर्टिफिकेट” का चयन करें।
स्टेप 4: फिर अपना रोल नंबर दर्ज करें और पास होने का साल चुनें।
स्टेप 5: अंत में चेकबॉक्स पर टिक करके “Get Document” पर क्लिक करें।
इतना करते है सीटीईटी का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा। इस आसान तरीके से आप सीटीईटी का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
क्या है सीटीईटी परीक्षा?
सीटीईटी परीक्षा में बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे महत्वपूर्ण विषय होते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है और शिक्षक बनने के लिए बेहद आवश्यक है। सीटीईटी पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक के पद पर आवेदन कर सकते हैं।
बात की जाए परीक्षा की तो परीक्षा दो पेपरों में होती है पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वालों के लिए और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वालों के लिए होता है। यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो सीटीईटी परीक्षा की तैयारी करके परीक्षा में शामिल हो सकते है।