Credit Score Agencies in India: आज के समय में क्रेडिट स्कोर काफी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि यह आपकी वित्तीय सेहत और लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है। अगर आप लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है।
भारत में कई कंपनियां क्रेडिट स्कोर जारी करती हैं जो आपकी वित्तीय आदतों के आधार पर 300 से 900 के बीच नंबर निर्धारित करती हैं। भारत में अधिकतर लोग CIBIL का उपयोग करते है लेकिन इसके अलावा भी काफी सारी एजेंसियां से है जो आपका क्रेडिट स्कोर तैयार करके देती है।
आइये भारत की प्रमुख क्रेडिट स्कोर कंपनियों के बारे में जान लेते है।
CIBIL
CIBIL भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद क्रेडिट रिपोर्टिंग कंपनी है। इसकी रिपोर्ट को बैंक और वित्तीय संस्थान सबसे ज्यादा मानते हैं। यह आपकी लोन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट हिस्ट्री को ट्रैक कर स्कोर तैयार करती है जो 300 से 900 के बीच होता है। अगर आपका स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
Experian India
Experian एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी है जो भारत में भी क्रेडिट स्कोर सेवाएं देती है। यह आपकी वित्तीय गतिविधियों के आधार पर स्कोर तैयार करती है और पर्सनल व कॉर्पोरेट लोन के लिए रिपोर्ट जारी करती है।
इसका स्कोर भी 300 से 900 के बीच होता है जिसे बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान लोन अप्रूवल के लिए मानते हैं।
Equifax India
Equifax भी एक जानी-मानी क्रेडिट स्कोरिंग एजेंसी है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को देखकर स्कोर बनाती है। यह बैंक और लोन देने वाली कंपनियों को जरूरी डेटा देती है जिससे वे आपके लोन एप्लिकेशन पर निर्णय ले सकें। इसका स्कोर भी 300 से 900 के बीच होता है।
CRIF High Mark
CRIF High Mark भारत की तेजी से बढ़ती क्रेडिट रिपोर्टिंग कंपनियों में से एक है। यह आपकी लोन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट की हिस्ट्री के आधार पर क्रेडिट स्कोर तैयार करती है। यह स्कोर भी 300 से 900 के बीच होता है और इसे कई बैंक और वित्तीय संस्थान मान्यता देते हैं।
TransUnion CIBIL
TransUnion CIBIL सिबिल की एक सहायक कंपनी है जो भारत में क्रेडिट स्कोर और रिपोर्टिंग सेवाएं देती है। यह लोन और क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल में अहम भूमिका निभाती है और बैंक इसके स्कोर को काफी महत्व देते हैं। इसका स्कोर भी 300 से 900 के बीच होता है।