Credit Card Charges Saving Tips: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करने वालों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि सालाना शुल्क (Annual Fees) से कैसे बचा जाए।
कई बैंक और वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क लेते हैं जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही रणनीति अपनाकर इस शुल्क से पूरी तरह बचा जा सकता है? जी हां कुछ आसान और स्मार्ट तरीकों से आप अपने क्रेडिट कार्ड को बिना किसी वार्षिक शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे होगे।
ऐसे माफ़ करें Annual Fees
क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर पेश करती हैं और इसमें से एक है सालाना फीस को माफ करने का मौका प्रचलित है। ज्यादातर बैंक एक खास खर्च की सीमा तय करते हैं अगर आप उस लक्ष्य को साल भर में हासिल कर लेते हैं तो आपकी एनुअल फीस अपने आप हवा हो जाती है।
मान लीजिए आपके कार्ड की फीस 1000 रूपये है और बैंक कहता है कि अगर आप 1,00,000 रूपये तक का खर्च करते हैं तो यह फीस माफ कर दी जाएगी।
आपको बस इतना करना है कि अपने खर्च को इस लिमिट तक ले जाएँ और फिर देखिए कैसे बैंक बिना कुछ कहे आपकी फीस को अलविदा कह देता है। नतीजा आप अपने कार्ड का मुफ्त में मजा ले सकते हैं।
कम Waiver Limit वाले कार्ड का करें चुनाव
हर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस माफ करने के लिए एक खास खर्च का लक्ष्य रखता है और यह हर जगह अलग-अलग होता है। कुछ बैंक आपको 1,00,000 रूपये तक खर्च करने की चुनौती देते हैं तो कुछ सिर्फ 50,000 रूपये के खर्च पर ही फीस से राहत दे देते हैं।
यह सीमा हर बैंक के नियमों और ऑफर्स के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। ऐसे में स्मार्टनेस इसी में है कि आप ऐसा कार्ड चुनें जिसकी वेवर लिमिट आपके लिए आसान हो जो आपके रोज़ के खर्च से मेल खाए और फीस को अलविदा कहने में मदद करे।
Zero Annual Fee वाले क्रेडिट कार्ड का करें चुनाव
जब भी क्रेडिट कार्ड ले एक बात ध्यान रखे की बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज वसूल कर रही है। अगर आपके लिए चार्ज सही है तो आप ऐसा क्रेडिट कार्ड ले सकते है। लेकिन चार्ज सही नही है ज्यादा चार्ज लग रहा है तो ऐसे क्रेडिट कार्ड लेने से बचे।
कुछ बैंक Zero Annual Fee यानी की क्रेडिट कार्ड पर कोई चार्ज नही ऐसे क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करती है। इसलिए हो सके तो Zero Annual Fee वाले क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें।
जरूरी खर्चो में क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल
कई बार क्रेडिट कार्ड के चार्ज से बचने के लिए लोग Waiver Limit पार करते है। लेकिन यह स्मार्ट तरीका नही है ऐसे में तो आपका खर्चा बढ़ सकता है। आप जरूरी खर्चे जैसे की गैस, बिजली, मोबाइल बिल, किराना, ऑनलाइन शॉपिंग के पीछे खर्चा कर सकते है।
इतना खर्चा साल भर में करने से आपकी Waiver Limit पार हो जाएगी। इसके अलावा कुछ EMI आदि भी क्रेडिट कार्ड से भरे जा सकते है।
बैंक के टच में रहे
कई बार Waiver Limit पार करने में हम कुछ ही कदम दूर होते है और ऐसे में भी बैंक आप पर क्रेडिट कार्ड Annual Fee लगा लेती है। ऐसे में आप बैंक के कस्टमर केयर में बात कर सकते है। कई बार समय रहते बैंक से बात की जाए तो बैंक यह चार्ज माफ़ करती है।