Pi Network Return: पाई नेटवर्क की धमाकेदार वापसी सिर्फ 1 दिन में दिया 30% रिटर्न निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

By
Last updated:
Follow Us

Pi Network Return: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक बार फिर से Pi Network Return ने तहलका मचा दिया है। लंबे समय से सुस्त प्रदर्शन के बाद पाई नेटवर्क ने ऐसा जबरदस्त उछाल दिखाया है कि बिटकॉइन और इथेरियम जैसी दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी भी पीछे छूट गई हैं। पिछले 24 घंटे में इस क्रिप्टो ने 30% का मुनाफा देकर निवेशकों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है।

24 घंटे में पलटी बाज़ी

क्रिप्टो मार्केट की रिपोर्टिंग वेबसाइट coingecko के मुताबिक, शुक्रवार रात 8 बजे तक Pi Network की कीमत 0.6027 डॉलर थी, जो शनिवार रात 8 बजे तक बढ़कर 0.7816 डॉलर (करीब 67 रुपये) हो गई। यानी महज 24 घंटे में ही इसने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जिस तरह से बीते कुछ दिनों में Pi Coin की कीमत गिरती जा रही थी, उससे निवेशकों का भरोसा डगमगा गया था। लेकिन अब इस ताज़ा उछाल ने एक बार फिर Pi Network Return को चर्चा में ला दिया है।

7 दिनों में 65% की उछाल, निवेशकों की चांदी

Pi Coin की बात सिर्फ 24 घंटे तक ही सीमित नहीं है। पिछले 7 दिनों में इसकी कीमत में लगभग 65% का उछाल दर्ज किया गया है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस क्रिप्टो में ₹1 लाख लगाए होते, तो आज वह रकम ₹1.65 लाख हो चुकी होती। यानी 7 दिनों में ही ₹65,000 का मुनाफा।

कैसी रही थी Pi Network की शुरुआत

Pi Network की क्रिप्टोकरेंसी की लॉन्चिंग 20 फरवरी को $1.84 की कीमत पर हुई थी। लॉन्च के महज चार दिनों के अंदर इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया। 25 फरवरी को रात 10 बजे यह $1.59 पर पहुंच गई थी, जो इसकी न्यूनतम कीमत के मुकाबले 148% तक की ग्रोथ दिखा रही थी।

See also  EPF Withdrawal via UPI: अब UPI की मदद से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानिए कैसे UPI ट्रान्सफर से पैसा निकाल सकेंगे

हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखी गई, लेकिन अब जो तेजी देखने को मिल रही है, वह इसके भविष्य की संभावनाओं को लेकर नई उम्मीदें जगा रही है।

बाकी क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन कैसा रहा

पिछले 24 घंटे में जहां Pi Network Return सबसे ऊपर रहा, वहीं अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज़ ने भी सकारात्मक संकेत दिए हैं।

  • बिटकॉइन में 3.7% की तेजी
  • इथेरियम में 6.4% का उछाल
  • रिपल में 8% की बढ़त
  • सोलाना में 9.3% का इज़ाफा

इनके अलावा भी अधिकांश क्रिप्टो हरे निशान में कारोबार कर रही हैं।

Pi Network Return ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्रिप्टो की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता। बीते कुछ हफ्तों से जहां इसकी चमक फीकी लग रही थी, वहीं अब इसने जोरदार वापसी करते हुए निवेशकों की झोली भर दी है। अब देखना यह होगा कि यह ग्रोथ आगे भी बनी रहती है या फिर यह सिर्फ एक अस्थायी छलांग साबित होती है।

डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी एक अत्यधिक अस्थिर और जोखिमभरा बाजार है। Pi Network Return फिलहाल भले ही शानदार लग रहा हो, लेकिन निवेश करने से पहले सही जानकारी लेना और सोच-समझकर निर्णय लेना जरूरी है। यह मुनाफा भी दिला सकता है और बड़ा नुकसान भी करवा सकता है।

Jitendra Saini

My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment