Children Money Bank plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हमेशा से ही लोगों के जीवन को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए अनेक योजनाएं पेश की हैं। इन्हीं में से (LIC) का “चिल्ड्रेन मनी बैंक” (Children Money Bank) प्लान बच्चो के लिए बेस्ट माना जाता है। यह प्लान विशेष रूप से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
अगर आप अपने बच्चे के शिक्षा, शादी या अन्य जरूरतों के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं तो यह योजना एक बेहतरीन विकल्प है। आप सिर्फ 125 रूपये के निवेश से 19 लाख तक काफंड इकट्ठा कर सकते है। आइये इस प्लान के बारे में जान लेते है।

25 साल का होगा मेच्योरिटी पीरियड
LIC का चिल्ड्रन मनी बैंक प्लान एक बेहतरीन बचत योजना है जो आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती है। इस प्लान में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। यह योजना 25 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आती है।
अगर आप अपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही इस प्लान को शुरू करते हैं तो यह 25 साल में पूरी हो जाएगी। वहीं अगर आप बच्चे के जन्म के 5 साल बाद प्लान लेते हैं तो यह 20 साल में मैच्योर होगी।
यानी पॉलिसी की अवधि निर्धारित करने के लिए बच्चे की उम्र को 25 साल से घटा दिया जाता है। इस पॉलिसी में निवेश करने की आयु सीमा 0 से 12 वर्ष तक है।
इस पॉलिसी का एक खास फायदा यह है कि अगर पॉलिसी चालू रहती है तो पॉलिसीधारक को उसकी उम्र के 18 साल, 20 साल और 22 साल पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड (बीमा राशि) का 20-20 प्रतिशत हिस्सा मिलता है।
इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है और पॉलिसी चालू रहती है तो उसे मैच्योरिटी पर ‘मैच्योरिटी सम एश्योर्ड’ बोनस के साथ मिलता है।
25 साल में मिलेगा 19 लाख का फंड
अगर आप अपने बच्चे के जन्म के समय से ही इस योजना में सिर्फ 150 रुपये रोजाना का निवेश शुरू करते हैं तो 25 साल की मैच्योरिटी अवधि के बाद आपको लगभग 19 लाख रुपये मिल सकते हैं। यह प्रीमियम आप सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर जमा कर सकते हैं।
अगर गणना करें तो 150 रुपये रोजाना के हिसाब से आप सालाना करीब 55,000 रुपये जमा करेंगे। 25 साल में यह रकम लगभग 14 लाख रुपये हो जाएगी। लेकिन यहां खास बात यह है कि ब्याज और बोनस की मदद से यह रकम बढ़कर 19 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।