BYD sealion: BYD ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी Sealion 6 को पेश किया था और अब इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इस गाड़ी को भारत में लॉन्च कर सकती है।
Sealion 6 एक स्पेशल प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट है जो आधुनिक तकनीक से लैस है। इसके टेलगेट पर दिख रहे DM-i AWD बैज से साफ होता है कि यह BYD की प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। DM-i तकनीक गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है।
कंपनी का दावा देगी 1000 किलोमीटर की रेंज
दमदार माइलेज और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ यह कार पेश होगी। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन है जो 18.3 kWh की बैटरी और IC इंजन के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। यह शानदार सेटअप कुल 320 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जिससे कार की परफॉर्मेंस जबरदस्त हो जाती है।
अगर इसकी बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो BYD की 18.3 kWh ब्लेड बैटरी प्योर EV मोड में 92Km की रेंज देती है। वहीं इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है जिससे कुल मिलाकर 1000Km तक की दूरी तय की जा सकती है।
BYD का दावा है कि यह कार 1.4 लीटर/100Km के हिसाब से फ्यूल कंज्यूम करेगी जो लगभग 71.42 Km/l की माइलेज के बराबर है। अगर असली कंडीशंस में भी यह आंकड़े सही साबित होते हैं तो यह कार भारतीय बाजार में बेहतरीन माइलेज और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ एक जबरदस्त हाइब्रिड ऑप्शन बन सकती है।
यह प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल है जो ICE और EV पावरट्रेन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है जिससे शानदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।
BYD sealion Features (अनुमानित)
अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इंटीरियर में प्रीमियम टच के लिए 15.6-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है। कम्फर्ट के लिए हीटेड-वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल वायरलेस चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिलेगा।
इस कार में सेफ्टी और टेक्नोलॉजी में भी कोई कमी नहीं होगी इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा और डिजिटल की जैसे दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। म्यूजिक लवर्स के लिए Infinity का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम होने की उम्मीद है।