Bajaj Finserv NFO: बजाज फिनसर्व की एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपना नया फंड बजाज फिनसर्व मल्टी कैप फंड (Bajaj Finserv Multi Cap Fund) लॉन्च किया है।
यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगी। इस फंड का लक्ष्य बाजार के अलग-अलग सेगमेंट में संतुलित निवेश के जरिए बेहतर रिटर्न देना है।
अगर आप इस फंड में निवेश करना चाहते हैं तो ध्यान दें कि इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा।
खास बात यह है कि यह फंड Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI इंडेक्स को फॉलो करेगा जिससे निवेशकों को विभिन्न कैटेगरी के स्टॉक्स का फायदा मिलेगा।
क्या है मल्टीकैप फंड?
मल्टीकैप फंड (Multicap Fund) उन म्यूचुअल फंड्स में आते हैं जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं। इन फंड्स का मकसद बाजार के अलग-अलग सेगमेंट में संतुलित निवेश कर निवेशकों को बेहतर रिटर्न देना होता है।
मल्टीकैप फंड्स के पोर्टफोलियो में सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी समय लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हिस्सेदारी कम से कम 25-25% होना अनिवार्य है।
इस रणनीति से निवेशकों को बड़े, मध्यम और छोटे स्तर की कंपनियों के प्रदर्शन का संयुक्त लाभ मिलता है।
500 रुपये शुरू कर सकते हैं निवेश
निवेशक न्यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। जबकि अतिरिक्त आवेदन के लिए 100 रुपये की जरूरत होगी। और दोनों ही मामलों में 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश संभव है। यह NFO 6 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा।
एग्जिट लोड पर चार्ज
इस फंड में 6 महीने के भीतर निवेशक 10% तक यूनिट्स रिडीम कर सकते हैं उसके लिए निवेशक को कोई भी चार्ज आदि नही देना है।
हालांकि अगर कोई 10% से अधिक यूनिट्स 6 महीने से पहले रिडीम करता है तो 1% एग्जिट लोड लगेगा। 6 महीने पूरे होने के बाद, रिडेम्पशन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
किसे करना चाहिए निवेश
यदि आप इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोचना होगा। इसमें निवेश उन निवेशकों के लिए बेस्ट माना जा सकता है जो लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते है क्योंकि माना जा रहा है की शोर्ट टर्म निवेश इसमें कोई बेनेफिट्स नही देगा।
फिर भी निवेशको को सलाह दी जाती है वह फाइनेंस एक्सपर्ट की राय जरुर ले इसके बाद ही निवेश के बारे में सोचे।