Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड (Ather Energy) जल्द ही अपना बहुप्रतीक्षित आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का IPO 28 अप्रैल 2025 से निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है और 2 मई 2025 को इसका सब्सक्रिप्शन बंद होगा।
लेकिन इससे पहले ही Ather Energy ने एंकर निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल करते हुए 1,340 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि 321 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.17 करोड़ शेयर 36 एंकर इन्वेस्टर्स को अलॉट किए गए हैं।
यह कीमत Ather Energy IPO के तय प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर है, जो 304 से 321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
एंकर निवेशकों में शामिल हुए दिग्गज नाम
Ather Energy IPO के एंकर बुक में कई बड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने हिस्सा लिया है। इनमें कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सोसाइटी जनरल जैसी बड़ी वैश्विक संस्थाएं शामिल हैं।
वहीं भारतीय निवेशकों की बात करें तो पीएसबीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और इन्वेस्को एमएफ जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी एथर एनर्जी में भरोसा जताया है।
लगभग 3,000 करोड़ रुपये का इश्यू साइज
Ather Energy IPO का कुल इश्यू साइज 2,981.06 करोड़ रुपये तय किया गया है। इसमें से 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल कीमत 2,626.30 करोड़ रुपये होगी।
इसके अलावा 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे जिसकी वैल्यू 354.76 करोड़ रुपये है। खुदरा निवेशकों के लिए कम से कम 46 शेयरों का एक लॉट रखा गया है, जिसके लिए लगभग 13,984 रुपये का निवेश करना होगा।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो 2 मई 2025 को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 6 मई 2025 को Ather Energy के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे।
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में नया मौका
Ather Energy IPO के जरिए एथर ओला इलेक्ट्रिक के बाद भारत की दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनने जा रही है जो बाजार में अपना आईपीओ पेश कर रही है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक ने 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था।
प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा के आधार पर एथर एनर्जी का कुल वैल्यूएशन करीब 11,956 करोड़ रुपये आंका जा रहा है। इस तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में Ather Energy IPO निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह ध्यान देना जरूरी है कि शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए Ather Energy IPO या किसी अन्य निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना हमेशा उचित होता है। agneepathscheme.in किसी भी प्रकार के निवेश की गारंटी नहीं देता और न ही निवेश की सीधी सलाह देता है। निवेश से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल जरूर करें।