AC Bill Saving Tips: देशभर में अप्रैल की शुरुआत से ही जबरदस्त गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में राहत का सबसे बड़ा सहारा बनता है एयर कंडीशनर (AC), लेकिन इस राहत के साथ बिजली का बिल नींद उड़ाने वाला बन जाता है। अगर आप भी AC का इस्तेमाल करते हुए बिजली के भारी बिल से परेशान हैं, तो ये AC Tips आपके काम की है।
AC चलाते समय अपनाएं स्मार्ट ट्रिक
बहुत से लोग नहीं जानते कि AC को सही तरीके से इस्तेमाल करके बिजली के बिल में हजारों रुपये की बचत की जा सकती है। इसके लिए किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं, सिर्फ एक छोटे से बदलाव से बड़ा फर्क लाया जा सकता है।
मोटे डिस्काउंट पर Ac खरीदेंक्या है आइडियल टेम्परेचर
AC का सबसे आइडियल टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस माना गया है। यही वह तापमान है, जिस पर न तो ज्यादा ठंडक लगती है और न ही गर्मी परेशान करती है। साथ ही इस टेम्परेचर पर AC की परफॉर्मेंस भी बैलेंस बनी रहती है।
24 डिग्री क्यों है सबसे बेहतर
24 डिग्री पर AC चलाने के कई फायदे हैं। इस तापमान पर कंप्रेसर को कम मेहनत करनी पड़ती है, जिससे पावर कंजम्प्शन भी कम होता है। नतीजा—आपका बिजली बिल कम आएगा और AC भी देर तक बिना ओवरलोड हुए चलता रहेगा।
पब्लिक प्लेसेज भी करते हैं 24 डिग्री सेटिंग का इस्तेमाल
आपने मॉल्स, सिनेमाघर, अस्पताल या स्कूल-कॉलेज जैसी जगहों पर देखा होगा कि वहां पर AC का तापमान ज्यादातर 24 डिग्री पर ही सेट होता है। कुछ साल पहले सरकार ने भी यह सुझाव दिया था कि भारत में AC का डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री होना चाहिए।
गलत तापमान से बढ़ता है बिजली बिल
बहुत से लोग AC को 16, 18 या 20 डिग्री तक पर चला देते हैं। इससे कंप्रेसर को लगातार और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे लोड बढ़ता है और बिजली की खपत भी बहुत ज्यादा होती है। नतीजा – हर महीने जेब पर भारी बिजली बिल।
AC Tips अपनाएं स्मार्ट रहें
तो अगली बार जब आप AC ऑन करें, तो इसे 24 डिग्री पर सेट करना न भूलें। ये छोटा सा बदलाव आपके बिजली बिल को आधे से भी कम कर सकता है। अब न केवल खुद को राहत दें, बल्कि ये AC Tips अपने पड़ोसियों और दोस्तों को भी बताएं। गर्मी में स्मार्ट तरीके से कूल रहने का यही तरीका है।