Upcoming Tata Compact SUVs: टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी ₹10 से भी कम कीमत में दमदार लुक वाली कॉम्पैक्ट SUVs

By
Last updated:
Follow Us

Upcoming Tata Compact SUVs: टाटा मोटर्स आने वाले सालों में अपनी पैसेंजर व्हीकल रेंज को पूरी तरह से बदलने की तैयारी में है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में करीब 30 नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। 

इस लिस्ट में कई नई कारें शामिल हैं और खास तौर पर Upcoming Tata Compact SUVs सेगमेंट पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में चार नई कॉम्पैक्ट SUVs भारत में जल्द ही दस्तक देने वाली हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

नई Tata Nexon और भी दमदार अंदाज में

tata Nexon
tata Nexon

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV नेक्सॉन का तीसरा जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। इस नई Nexon को कंपनी ने इंटरनली ‘गरुड़’ नाम दिया है। 

बताया जा रहा है कि इसमें मौजूदा प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई Upcoming Tata Compact SUVs में यह मॉडल पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

Tata Punch और Punch EV का फेसलिफ्ट वर्जन भी तैयार

Punch EV
Punch EV credit tata motors

टाटा Punch को भी अपडेट करने की तैयारी जोरों पर है। पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे साफ है कि डिजाइन और फीचर्स में कई नए बदलाव आने वाले हैं। 

Punch EV वर्जन में भी कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिनमें Nexon EV में मिलने वाले कुछ एडवांस फीचर्स और बड़ी बैटरी शामिल हो सकती है।

ICE वर्जन यानी पेट्रोल Punch में कंपनी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही रखेगी। Upcoming Tata Compact SUVs में Punch और Punch EV दोनों ही मिड सेगमेंट ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं।

See also  BYD: भारत में आयी पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली हाइब्रिड कार, एक बार फुल चार्ज करने पर 970 Km तक चलेगी बिना रुके

Tata Scarlet Sierra से इंस्पायर्ड नई SUV

Tata Scarlet
Tata Scarlet Image Credit Tata Motors

टाटा मोटर्स एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर भी काम कर रही है, जो Sierra SUV से इंस्पायर्ड होगी और इसे Scarlet नाम से उतारा जा सकता है। 

Upcoming Tata Compact SUVs में Scarlet एक बिल्कुल अलग बॉक्सी लुक के साथ आएगी और Sierra की upright डिजाइन को छोटी साइज में पेश करेगी। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिल सकते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन की संभावना भी जताई जा रही है।

कब तक होंगी लॉन्च

इन Upcoming Tata Compact SUVs को अगले 1-2 सालों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इनकी कीमत 10 लाख रुपए से कम रखने की कोशिश की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाई जा सके। 

टाटा मोटर्स की ये नई SUVs भारतीय बाजार में Maruti और Hyundai जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

Bobby Rathor

My name is Bobby Rathor, I'm a Tech Blogger and Content writer. I'm working in this field since 2020. I have expertise in Smartphone, Latest Tech, Telecom etc. I try to deliver true and fact based information to readers.

For Feedback - agneepathscheme@gmail.com

Related News

Leave a Comment