Motorola Edge: अगर आप मोटोरोला स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो यह खबर आपको बेहद खुश कर देगी। कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन की सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है और यह एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे तीन नए मॉडल होंगे।
Moto G56, Moto G86 और Motorola Edge 60 सीरीज़ जल्द ही बाजार में आने वाली हैं। खास बात यह है कि ये फोन मिड-रेंज बजट में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इनकी रैम, स्टोरेज, कलर वेरिएंट और संभावित कीमतों को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
Motorola Edge 60 Fusion
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को लेकर जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा।
चुनिंदा बाजारों में इसकी संभावित कीमत EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) बताई जा रही है। यह फोन खासतौर पर ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है जिससे यूजर्स को स्टाइलिश डिज़ाइन का शानदार विकल्प मिलेगा।
Motorola Edge 60
मोटोरोला एज 60 को ग्रीन और सी ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का कॉन्फ़िगरेशन दिया जा सकता है बात करें कीमत की तो इसकी संभावित कीमत EUR 380 (लगभग 36,000 रुपये) बताई जा रही है।
वहीं इस सीरीज़ के टॉप मॉडल Motorola Edge 60 Pro की कीमत EUR 600 (लगभग 56,800 रुपये) हो सकती है। इसे ब्लू, ग्रीन और ग्रेप (पर्पल) कलर में पेश किए जाने की संभावना है। बैटरी के ममाले में यह फोन तगड़ा साबित होने वाला है। यह फोन 5100mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा जिसमें 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे बैटरी बहुत ही कम समय में चार्ज हो सकेगी।
Moto G56
अगर आपको मिड रेंज बजट में फोन चाहिए तो Moto G56 आपके लिए बेस्ट होगा। मोटोरोला अपने बजट सेगमेंट में भी शानदार फोन पेश करने की तैयारी में है। Moto G56 को ब्लैक, ब्लू और डिल (लाइट ग्रीन) कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत लगभग EUR 250 (लगभग 23,700 रुपये) हो सकती है।
Moto G86
Moto G86 भी इस लाइनअप का हिस्सा होगा जो अपने स्टाइलिश लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा। इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट EUR 330 (लगभग 31,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। यह फोन कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आएगा जिसमें गोल्डन, कॉस्मिक (लाइट पर्पल), रेड और स्पेलबाउंड (ब्लू) शामिल हैं।