MG Windsor: इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की भरमार है काफी सारी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां इलेक्ट्रिक कार का प्रोड्क्शन कर रही है।
लेकिन अभी बिक्री के मामले में JSW MG मोटर इंडिया की न्यू विंडसर EV (MG Windsor) तहलका मचा रही है।
कंपनी के बाताया की प्रति दिन MG Windsor की 200 यूनिट्स की बुकिंग हो रही है। MG Windsor सितंबर 2024 में लॉन्च हुई थी तब से लेकर जनवरी 2025 तक यानी की चार महीने में सेल्स के मामले में टॉप पर रही है। अभी तक MG Windsor ने 15000 यूनिट्स का आंकड़ा पार दिया है।
यदि आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो MG Windsor के साथ जाया जा सकता है। आइये MG Windsor में मिलने वाले फीचर्स और प्राइस के बारे में जान लेते है।
MG Windsor Features
MG Windsor में मिलने वाले टॉप फीचर्स की बात करें तो ब्रेकिंग सिस्टम में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) दिया गया है।
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, 360° सराउंड-व्यू कैमरा और 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग्स) सिक्योरिटी फीचर्स होगे।
इंफोटेनमेंट सिस्टम में कंपनी 10.1-इंच या 15.6-इंच GrandView टच डिस्प्ले और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट दिया गया है।
MG Windsor Performance and battery
MG Windsor में फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 136 हॉर्सपावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी कैपेसिटी 38 kWh है इसमें कंपनी लिथियम आयन बैटरी ऑफर करती है।
कंपनी का दावा है की MG Windsor सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है और सिर्फ 50 मिनट के चार्ज में 0 से 80% चार्ज हो जाती है।
MG Windsor price
भारतीय बाजार में MG Windsor की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 13.50 लाख है जबकि टॉप वेरिएंट की प्राइस 15.50 लाख रूपये तक जाती है। भारतीय बाजार में MG Windsor का सीधा मुकाबला टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा XUV400 कार से होते है।