Budget 2025 Income Tax: बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसमें 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने की बात कही गई है। इस फैसले से देश के मध्यमवर्गीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा टीडीएस में भी राहत देने की घोषणा की गई है। इस बजट में सीनियर सिटीजन को भी इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी।
किसे मिलेगा फायदा?
इस नए नियम के तहत अगर आपकी कुल आय 12 लाख रुपये तक है तो आपको कोई आयकर नहीं देना होगा। इससे उन लोगो को फायदा मिलने वाला है जिनकी वार्षिक आय 5 लाख से 12 लाख रुपये के बीच है। पहले इनकी आय पर कई टैक्स स्लैब लागू किये जाते थे। लेकिन अब 12 लाख रुपये तक की इनकम पर आयकर में राहत मिलेगी।
नए स्लैब में इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव
बजट 2025 में इनकम टैक्स के स्लैब में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जिससे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। अब यदि आपकी सालाना आय 12 लाख रुपये तक है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।
वहीं 12 लाख से 15 लाख रुपये तक की आय पर 15% टैक्स लगेगा । इसके बाद यदि आपकी आय 15 लाख से 20 लाख रुपये तक है तो उस पर 20% टैक्स लागू होगा जबकि 25 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% टैक्स लगेगा।
क्या बदलाव आएंगे?
इस नई व्यवस्था से सिंक टैक्सेशन को बढ़ावा मिलेगा यानी केवल उन लोगों से टैक्स लिया जाएगा जिनकी आय एक तय सीमा से ज्यादा होगी। इसका उद्देश्य गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत देना है। इस फैसले से विशेष रूप से वे लोग जो मध्यम वर्ग से हैं और जिनकी आय 12 लाख रुपये तक है उन्हें काफी फायदा होगा।